शुजालपुर : मध्यप्रदेश के शुजालपुर सिटी में आज नई सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने आवाज़ बुलंद कर के यह जता दिया है कि नई सरकार के लिए कर्मचारियों की तरफ से भी एक नई चुनौती सामने आने वाली हैं । नई सरकार ने अभी किसानों का कर्जा माफ़ करने की घोषणा की है जिस से बहुत से वर्ग में सरकार से बहुत सी उम्मीद बढ़ी है कि सरकार से अपनी मांग मनवा लेंगे ।
शुजालपुर सिटी में आज सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और हड़ताल स्वरुप एक दिन का उपवास भी रखा । इस संबंध में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा विभाग को उनकी मांग और हड़ताल की सूचना पहले भी दे चुके थे । कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक जीके पांडे ने बताया कि शुजालपुर नगर पालिका कर्मचारियों की मांगों को लेकर पिछले वर्ष 4 अक्टूबर 18 को स्मरण पत्र दिए जाने के बाद भी कर्मचारियों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ।
कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांग इस प्रकार है –
- प्रत्येक माह की 5 तारीख को भुगतान किया जाये ।
- कार्मिकों के काटे गए 10% अंशदान को जमा कर के कर्मचारियों और श्रमिकों को अवगत करावें ।
- दोहरी उपस्थिति प्रथा को समाप्त किया जावे ।
- भर्ती सेवा नियमों के आधार पर वर्दी दी जाएं ।
- उक्त नियमों के आधार पर बचाव उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएं ।
- 2007 के शेष दैनिक श्रमिकों को लंबित रखकर आर्थिक शोषण से मुक्त कर विनियामितिकरण किया जाएं ।
- कार्मिको और श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएं ।
- पहचान पत्र दिए जाएं ।
- स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए उपकरण दिए जाएं ।
- सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान किया जाएं ।
मौके पर प्रान्त संयोजक जीएस बीलवान, प्रांत संयोजक नवीन पारछे, राजु लावरे, नरेन्द्र लावरे, जिलाध्यक्ष गोपाल चौधरी, चंद्रप्रकाश बिलवान, दिपक बिलवान, जैन प्रकाश बिलवान, गजराज बिलवान, देवकरण बिलवान सहित सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर – सिद्धनाथ जादव
- वार्ड 17 में बढ़ी चोरी की घटनाएं, वार्डवासियों ने थाने में दिया ज्ञापन
- सरपंचों का कार्यकाल बढ़ा, सरपंच बने प्रशासक
- राजस्थान रोड़वेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
- पटवार संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी, सद्धबुद्धि यज्ञ कर सरकार से की मांग
- जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल, टोपी और जुराबें
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं