बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर सांपों की तस्करी (Snake Smuggling) का आरोप लगा है और उनकी इस मामले में किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं।
इसके अलावा, 20 मिली स्नेक वेनम यानी सांप का जहर मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। ये एक यूट्यबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है।
वहीं इस पूरे मामले में इस पूरे मामले पर मेनका गांधी ने कहा कि इस केस में एल्विश ही सरगना है। उसे कतई बक्शा नहीं जाना चाहिए। एल्विश ने भी इस मामले में वीडियो बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं सुबह उठा तो देखा कि मीडिया में मेरे खिलाफ न्यूज फैल रही है। एल्विश अरेस्ट हो गए। नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
मेरे खिलाफ जितने भी आरोप हैं। सारे फेक हैं। एक प्रतिशत की सच्चाई नहीं है। अगर मेरी प्वाइंट वन प्रतिशत भी इनवॉल्वमेंट मिलती है, तो मैं पूरी रिस्पांसबिलिटी लेने को तैयार हूं।”
पुलिस की ओर से तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज हुआ है। वहीं इस गैंग का मुख्य आरोपी एल्विश यादव बताया जा रहा है। एल्विश के यूट्यूब चैनल पर 14.5 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर 15.6 मिलियन और एल्विश यादव ब्लॉग्स के नाम से दूसरे यूट्यूब चैनल पर 7.51M सब्सक्राइबर हैं।
🚨 ELVISH YADAV said Stay away from Fake news.#ElvishYadav #UnfairEvictionOfSoniyaBansal#Noida नोएडा पुलिस#NoidaPolice Snakes #RaveParty pic.twitter.com/sJjSPYTmLM
— GlobalIntellectHub (@hub_intellect) November 3, 2023
कैसे सामने आया मामला
इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी। PFA ऑर्गेनाइजेशन के गौरव गुप्ता ने बताया, ”मुझे सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और NCR के फार्म हाउस में यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही रेव पार्टियां करते हैं। इसमें विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है।
इस इंफार्मेंशन पर हमारे एक मुखबिर ने एल्विश से संपर्क किया। उनसे नोएडा मे रेव पार्टी करने और सांपों और कोबरा वेनम का इंतजाम करने के लिए कहा। इस पर एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया। उसने कहा कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो।
हमने राहुल नाम के तस्कर को कॉल की। राहुल से एल्विश का नाम लेकर बात की, तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया। इसके बाद उसने कहा कि आप जहां कहें, वहां मैं सांपों के साथ अपने साथियों को लेकर आ जाऊंगा।”
गौरव गुप्ता ने बताया, ”इसके बाद 2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल पर पार्टी का वेन्यू तय हुआ। राहुल को बताया तो वहां आने को तैयार हो गया। इसकी सूचना हमने DFO नोएडा को दी। जैसे ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल आए, तो हम लोगों ने इनसे बात की। सांप देखने की इच्छा जाहिर की, तो इन लोगों ने हमें सांप दिखाए, तब हमे विश्वास हो गया कि हमे मिली सूचना सही है और तभी इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को दी।
थोड़ी ही देर मे पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर आ गई। पुलिस ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50), रविनाथ (45) हैं। पुलिस ने इन सबकी तलाश ली। राहुल के पिट्ठू बैंग से 1 प्लास्टिक की बोतल मे भरा 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम यानी सांप का जहर मिला।
इन सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप मिले। जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ), एक रेट स्नेक (घोडा पछाड) सांप मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे इन सांपों और स्नेक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं।”
Elvish Yadav with Foreign Girls & Snakes.#ElvishYadav #UnfairEvictionOfSoniyaBansal#Noida नोएडा पुलिस #Abhisha #AbhishaForever #NoidaPolice Snakes #RaveParty pic.twitter.com/i60lks68bT
— JUNO (@SpiderJuno18) November 3, 2023