देशभर के 50 बैंकों में ED ने मारा छापा

0
306

देशभर की 50 बैंक शाखाओं में ईडी ने छापा मारा है। हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की खबर के बाद यह छापा मारा गया है। अधिकारियों ने कहा है कि उनकी छापेमारी से रोजमर्रा के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बाकी जानकारी का अभी इंतजार है। ईडी ने उन खातों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है जिसमें एक बार में काफी सारा पैसा जमा किया गया था।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था। ऐलान किया गया था कि 500 और 1000 रुपए के नोट चलने बंद हो जाएंगे और 2000 और 500 के नए नोट चलाए जाएंगे। तब से कई ऐसा मामले सामने आए हैं जिसमें लोग काले धन को छिपाते या फिर किसी तरीके से सफेद करने की कोशिश में लगे पकड़े गए हैं।

आपको बता दें की बैंक के मैनेजरों के उपर भी नजर है। आपको जानकर हैरानी होगी की नोटबंदी के बाद देश के हर कोने से काला धन बड़ी तादाद में पकड़ा जा रहा है। बिहार में पुलिस ने जन शताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख 500 रुपये के पुराने नोटों को पकड़ा है। जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बैग से पुराने 500 के नोट पकड़े हैं, जो करीब 35 लाख हैं। इसके साथ पुलिस ने 14 शराब की बोतलों को भी बरामद किया है, जो 3 बैगों में थी। फिलहाल इस पैसे को कौन लेकर जा रहा था इस बात की जानकारी सामने नही आई है। पीएम मोदी ने अपनी कई सभाओं में इस बात की घोषणा कर चुके हैं की देश के अंदर कालाधन छिपाने वाले लोगो को बक्शा नही जाएगा।