हिन्दी वर्जन आते ही इस साउथ मूवी ने मचाया Youtube पर धमाल, यहां देखिए

0
1119

मुम्बई: साउथ इंडस्ट्री को लगभग सभी भारतीय फॉलो करते है, उनके हीरो से लेकर उसके एक्शन सीन, स्टोरी सभी लेकिन आज जिस फिल्म के बारें हम आपको बता रहे है ऐसा शायद पहले कभी ना हुआ हो। दरअसल, साउथ की बीते जून महीने में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 115 करोड़ का कारोबार किया यानी फिल्म हिट हुई।

अब ये फिल्म कुछ दिनों से यूट्यूब पर छाई हुई है। एक बेवसाइट की खबर के अनुसार, तेलुगु फिल्म ‘दुवदा जगन्नाधम’ का डब वर्जन टीवी पर आते ही इस फिल्म ने एक बार फिर अपने रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। हिंदी में आते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। इसे Youtube पर भी 19 नवंबर को रिलीज कर दिया गया और इसने चार दिन में ही दो करोड़ व्यू का आंकड़ा छू लिया है।

dj-poster-story_फिल्म ‘दुवदा जगन्नाधम’ की कहानी शैव ब्राह्मण पुजारी लड़के दुवड़ा जगन्नाथम की है। जो दूसरों की मदद में यकीन करता है। उसकी इस आदत को देखकर एक पुलिस ऑफिसर उसे डीजे बना देता है जो छद्म वेष में अपराधियों का सफाया करता है। 50 करोड़ रु. के बजट से बनी यह तेलुगु फिल्म 23 जून को रिलीज हुई थी।

download

इस फिल्म में साउथ एक्टर  अलु अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई है। अर्जुन के अलावा पूजा हेगड़े और मुरली शर्मा भी हैं. फिल्म को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है। हम भी आपके लिए इस फिल्म का लिंक साझा कर रहे है। अगर आपको फिल्म पसंद आए तो कमेंटबाक्स में अपनी राय लिखकर बताएं।

देखें यहां फुल मूवी-

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)