भारत की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने स्वीकारी समलैंगिक रिश्ते बात, जानिए कौन है?

18402

जयपुर: भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने अपनी निजी जिंदगी का बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने गांव की एक लड़की के साथ समलैंगिक रिश्ते में है। ‘द संडे एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू के मुताबिक दुती चंद ने बताया कि वे बीते कुछ सालों से समलैंगिक रिश्तों में हैं।

दुती के साथ समलैंगिक रिश्तों में कोई और नहीं बल्कि उनके गांव की ही एक लड़की है। हालांकि दुती चंद ने अपनी महिला साथी की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती वह लोगों की नजर में आए। आगे उन्होंने कहा ‘मुझे जीवन साथी के रूप में कोई मिल गया है।

हर किसी को अपना हमसफर चुनने की आजादी होनी चाहिए। मैंने हमेशा उन लोगों के समर्थन में आवाज उठाई है जो समलैंगिक रिश्तों में रहना चाहते हैं। मेरा ध्यान फिलहाल वर्ल्ड चैम्पियशिप और ओलिंपिक खेलों पर है, लेकिन मैं भविष्य में उसके साथ घर बसाना चाहती हूं।

दुती चंद ने कहा, ‘मैंने एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए उस वक्त हिम्मत जुटाई, जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीसी के सेक्शन 377 को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था।

मेरा सपना था कि मुझे कोई ऐसा मिले जो मेरे पूरे जीवन का साथी बने। मैं किसी ऐसे के साथ रहना चाहती थी, जो मुझे बतौर खिलाड़ी प्रेरित करे। दुती चंद ने कहा, ‘मैं बीते 10 साल से धावक हूं और अगले 5 से 7 साल तक दौड़ती रहूंगी। मैं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पूरी दुनिया घूमती हूं, यह आसान नहीं है। मुझे किसी का सहारा भी चाहिए।

ये भी पढ़ें:
दुनिया की बेहद मशहूर बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी मालकिन, देखें तस्वीरें
अक्षय कुमार ‘लक्ष्मी बम’ में ऐसे आएंगे नजर, Viral हुआ ये अनोखा लुक्स
ADR ने किया खुलासा, 15% महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 36% करोड़पति

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं