यहां बन रही है दुनिया की पहली हर वक़्त घूमती रहने वाली इमारत

80 मंजीले वाले इस टावर की ऊंचाई 1,375 फीट होगी। इसके घूमने की सुविधा के कारण इस घर में रहने वाले लोग पूरे दुबई का 360 डिग्री व्यू का मजा ले सकेंगे।

0
686

क्या आपने कभी ऐसी इमारत के बारें में सुना है जो अपनी धुरी पर घुमती हो। जी हां दुबई में बनने वाला डायनमिक टावर होटल दुनिया की पहले घूमने वाली गगनचुंबी इमारत होगी। इस इमारत में रहने वाले लोग खुद अपने अपार्टमेंट को घुमा सकेंगे और उसकी स्पीड को कंट्रोल भी कर सकेंगे। स्पीड, वॉयस कमांड द्वारा कंट्रोल होगी। इस बिल्डिंग की ओपनिंग साल 2020 में होगी। डायनमिक टावर होटल के निर्माण की तैयारी साल 2008 से इजराइल-इटेलियन आर्किटेकट डेविट फिशर द्वारा की जा रही है।

80 मंजिले वाले इस टावर की ऊंचाई 1,375 फीट होगी। इसके घूमने की सुविधा के कारण इस घर में रहने वाले लोग पूरे दुबई का 360 डिग्री व्यू का मजा ले सकेंगे। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग के एक अमार्टमेंट की कीमत 30 मिलियन डॉलर और पूरी बिल्डिंग को बनाने में 3 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। डायनेमिक अर्किटेकट ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इस होटल के मेहमानों को बिल्डिंग को आकार देने का एक अद्वितीय अवसर मिलेगा।

बेटी के जन्म पर बिना शर्त 11 हजार देगी ये हेल्‍थकेयर कंपनी, ऐसे करें अप्लाई

जानकारी के मुताबिक जब यह 80 मंजिला बिल्डिंग बन कर तैयार हो जाएगी तो यह दुनिया की पहली 4D स्काईस्कैपर (गगनचुंबी) होगी। बिल्डिंग में विंड टर्बाइन लगाया जाएगा। इसके साथ ही छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिसके चलते यहां रहने वालों सेल्फ पॉवर मिलेगा। यू-ट्यूब चैनल ‘योर डिस्कवर साइंस’ ने हाल ही में इस बिल्डिंग का वीडियो पोस्ट किया है।

tower_1487486968

ऑफर: Flipkart पर सिर्फ 1999 रुपए में खरीदिए 12000 वाला LenovoVibe K5

जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग का हर फ्लोर बहुत आराम से घूम रहा है। आपको कोई भी आवाज नहीं सुनाई देगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बना हर अपार्टमेंट स्वतंत्र रूप से घूम सकता है। इसकी स्पीड को नियंत्रित करने की भी सुविधा है। यह प्रोजक्ट दुबई में किस जगह होगा इस बात का पता नहीं चला है।

dubai-a1-170217

ट्रंप 64 साल में सबसे खराब प्रेसीडेंट 25 दिन में 5% तक घट गई पॉपुलैैरिटी

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिशर की इसी तरह ही बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और मास्को में भी है। हालांकि इन प्रोजेक्ट्स पर कब काम शुरू होगा और यह कब तक बन कर तैयार होगी। इसकी फिलहाल कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। दुबई में बनने वाले इस होटल को बिजनेस और लग्जरी दोनों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसमें आने वालों को लग्जरी सुविधाओं के साथ बेहतर तकनीकी भी मिलेगी।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)