Delhi Double Murder: दिवाली की रात डबल मर्डर से दहल उठी दिल्ली, देखें VIDEO

पुलिस ने बताया कि आरोपी 17 दिन से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। हिरासत में लिए गए नाबालिग और के खिलाफ पहले भी क्राइम के मामले दर्ज है।

203

दीवाली के मौके पर दिल्ली के शाहदरा (Delhi Double Murder) इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उनके 10 साल का बेटा भी घायल हुआ, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसके मुताबिक, एक 16 साल का लड़का स्कूटी से एक शूटर के साथ आकाश के घर पहुंचा। उसने पहले आकाश के पैर छुए फिर दिवाली की बधाई दी। इसके बाद नाबालिग आरोपी के साथ स्कूटी पर आए शख्स ने आकाश पर 5 राउंड फायरिंग की।

ये भी पढ़ें: Today Bank Holiday: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें नवंबर 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट

गोलीबारी के बाद दोनों आरोपी स्कूटी से भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग आरोपी ने आकाश को पैसे उधार दिए थे, जिसे आकाश लौटा नहीं रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 17 दिन से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। हिरासत में लिए गए नाबालिग और के खिलाफ पहले भी क्राइम के मामले दर्ज है।

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कौन है मंजुलिका? इसी सवाल पर दर्शकों को नाचती रहेगी भूल भुलैया-3

आकाश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह हमलावरों को जानती है। उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं, आकाश के भाई योगेश ने दावा किया कि पिछले इस नाबालिग आरोपी के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसमें हमें फंसाया गया था। पुलिस ने उस मामले की CCTV फुटेज डिलीट कर दी थी और हम पर झगड़े का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: Singham Again Review: सीटी मार-मार के थक जाएंगे लेकिन खत्म नहीं होगा ‘बाजीराव सिंघम’ का एक्शन

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि “रात करीब 8.30 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में फायरिंग हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश (40) उनके भतीजे ऋषभ (16) और उनके बेटे कृष (10) को गोली लगी है। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि 5 राउंड गोलियां चलाई गईं।

ये भी पढ़ें: New Rules 2024: 1 नवंबर से बदलेंगे ये 6 नियम, जानिए क्या कुछ होगा आज से मंहगा?

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।