पीएम मोदी ने कहा.. मैं राज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, सपा-बसपा से बाहर निकलिए

0
385

51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत करने पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि इस दिवाली मैंने लोगों से अपील की है कि वे जवानों को संदेश भेजें। यह भूमि खास है, इसने तलवार और कलम के साथ अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाई है।

सत्ता और विपक्ष हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा:

पीएम ने यहां ट्रिपल तलाक का मुद्दा भी उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए, कुछ पार्टियों मुस्लिम महिलाओं को उनके प्राकृतिक अधिकार से महरूम रखना चाहती हैं। कन्या भ्रूण हत्या करने वाला अगर हिंदू होगा तो उसे भी जेल जाना होगा। क्या कोई सिर्फ फोन पर तीन बार तलाक बोल दे तो क्या तलाक हो जाएगा? पीएम ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को सत्ता और विपक्ष का मुद्दा न बनाया जाए। हिंदुस्तान की मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाना यह सरकार का कर्तव्य है। इसे हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा ना बनाएं, ये विकास का मुद्दा है।

सपा-बसपा से बाहर निकलिए’
पीएम ने कहा कि यहां के किसानों के साथ अन्याय हुआ है। बुंदेलखंड की धरती पर अगर पानी उपलब्ध हो जाए तो यहां का किसान मिट्टी में से सोना पैदा कर सकता है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। सपा-बसपा से बाहर निकलिए। दोनों का काम लूटना है। सत्ता में आने पर वे एक-दूसरे के खिलाफ एक्शन नहीं लेते। 2017 विधानसभा चुनावों का परिणाण स्पष्ट है, लोकसभा चुनावों की तरह जनता बीजेपी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी। पीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी को परिवार बचाने की चिंता है। पीएम ने कहा कि एक को परिवार बचाना है, दूसरे को कुर्सी पकड़नी है और तीसरे हम हैं, जिसे यूपी बचाना है।

‘मोदी राज करने के लिए पैदा नहीं हुआ’
पीएम ने कहा कि यूपी हमारी मां है और हम अपनी मां को और नहीं लूटने देंगे। बुंदेलखंड में कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे दिए गए, लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ। यूपी से कई प्रधानमंत्री आए, मैं भी आया। मैं यहां के लिए ज्यादा काम करना चाहता हूं, जितना सभी प्रधानमंत्री मिलकर नहीं कर सके। मोदी राज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मोदी अपने को खपाने के लिए पैदा हुआ है।