भारत को सबसे बड़ा आर्थिक झटका देने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रम्प, जानिए क्या है मामला

365
6954

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिका पुलवामा हमले के बाद भारत के साथ खड़ा है लेकिन अब बड़ी खबर आई है कि अमेरिका जल्द भारत को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान पहुंचाने जा रहा है। इसके संकेत खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों दिए थे।

उन्होंने व्यापार में भारत को जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस कार्यक्रम के लाभार्थी का दर्जा वापस लेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को वहां की संसद को यह जानकारी दी। अमेरिकी कानून के मुताबिक यह बदलाव नोटिफिकेशन जारी होने के 2 महीने बाद लागू हो पाएंगे। अमेरिका के जीएसपी कार्यक्रम में शामिल देशों को विशेष तरजीह दी जाती है। अमेरिका उन देशों से एक तय राशि के आयात पर शुल्क नहीं लेता।

अगर ऐसा सचमुच में हुआ तो फिर अमेरिकी बाजार में 5.6 बिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय उत्पादों के लिए ड्यूटी फ्री यानी शुल्क-मुक्त एंट्री का दरवाजा बंद हो जाएगा। यह भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका होगा।

बता दें कि अमेरिका के जीएसपी प्रोग्राम के तहत लाभ कमाने वाले दुनिया के बड़े देशों में भारत शुमार है। जीएसपी की भागीदारी अगर समाप्त होती है तो 2017 में पद संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप की यह सबसे बड़ी दंडात्मक कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:
अभिनंदन की मूछों के बाद, सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर तैयार साड़ी बनी नया फैशन, देखें Video
भारतीय नौसेना में निकली 10वीं पास वालों के लिए बंपर भर्तियां, सैलरी 56900 रूपये
पाकिस्तानी ऑफर, भारत में अफवाह फैलाओं और पाओ 25 लाख रूपये
असंवेदनशील बिहार की तस्वीर, लोगों ने अस्पताल पहुंचाने के बजाय कटे पैर समेत ट्रेन में चढ़ाया


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here