डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दे दी अमेरिका की खुफिया जानकारी: वाशिंगटन पोस्ट

ट्रंप प्रशासन ने आरोपों का खड़न किया।

0
524

वाशिंगटन: अमेरिका के समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने आरोप लगाया है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ पिछले सप्ताह वाइट हाउस में मुलाकात के दौरान उनसे खुफिया जानकारी साझा की।अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दोनों ने इस समाचार रिपोर्ट को तत्काल खारिज करते हुए कहा कि रूस के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई जिससे कोई खतरा हो।

द वाशिंगटन पोस्ट ने मामले की जानकारी रखने वाले एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि यह इस्लामिक स्टेट के बारे में बेहद अहम जानकारी थी। अखबार का कहना है कि ये जानकारी अमेरिका के खुफिया मददगार की ओर से आई थी और इसके बारे में अमेरिका के मित्र देशों को भी जानकारी नहीं दी गई थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार (रणनीति) दीना पावेल ने कहा, ‘‘यह कहानी झूठी है। राष्ट्रपति ने दोनों देशों के सामने मौजूद साझा खतरों पर ही चर्चा की।” मैकमास्टर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति एवं विदेश मंत्री ने नागर विमानन को खतरे समेत दोनों देशों के सामने मौजूद साझा खतरों पर चर्चा की।” डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने एक बयान में कहा कि यदि समाचार रिपोर्ट सही हैं तो ट्रंप ने आईएसआईएस के खिलाफ ‘‘सूचना एकत्र करने के एक अहम स्रोत के साथ समझौता किया है” और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला है।

अखबार का यह भी कहना है कि जानकारी मुहैया कराने वाले ने यह जानकारी रूस को देने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे ट्रंप के लावरोव से जानकारी साझा करने के बाद इस मददगार से रिश्ते बिगड़ने का डर पैदा हो गया है। इसके कारण अमेरिकी अधिकारी क्षति नियंत्रण की कोशिश करने में जुट गए हैं। ‘यह कोड-वर्ड जानकारी थी।’ अखबार ने कहा कि कोड-वर्ड जानकारी वह नाम है जोक6 अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अत्यंत खुफिया स्तर की जानकारी को देती हैं।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)