क्या आपको सबकुछ पता है Whatsapp के इस नए फीचर के बारें

0
399

गैजेट्स डेस्क: Whatsapp पर कुछ दिनों पहले दो नए फीचर Picture In Picture और कलरफुल स्टेट्स डालने के लिए लॉन्च किया। जिसका असर बड़ी तेजी के साथ व्हाट्सएप पर दिखने भी लगा। अब यूजर्स के लिए एक और बढ़िया खबर आई है कि Whatsapp जल्द ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ नाम का नया फीचर लॉन्च करने वाली है। जो आपको गलती से किए गए मैसेज की परेशानी से बचाएगा।

हाल ही में खबर सामने आई थी कि इस परेशानी को समझते हुए व्हाट्सएप इवोक फीचर सामने ला रहा है। जिसमें मैसेज सेंड होने के 5 मिनट के बाद तक उसे डिलीट किया जा सकता है। लेकिन लंबे समय तक ऐसा कोई फीचर सामने नहीं आया।

अब खबर है कि व्हाट्सएप में ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ का फीचर जल्द आने वाला है। इस फीचर की मदद से आप गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

व्हाट्सएप को लेकर जानकारियां लीक करने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी रोलआउट होना शुरु नहीं हुआ है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट लीक किया है जिसमें लिखा है कि ‘व्हाट्सएप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जिसकी मदद से मैसेज को रिकॉल किया जा सकता है। ये टेस्टिंग सफल रही है। ये अभी शुरु नहीं हुआ है लेकिन जल्द ये व्हाट्सएप में नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: Whatsapp में जुड़े दो नए मजेदार फीचर, क्या आपने अपना फोन अपडेट किया

आपको बता दें इस फीचर से जुड़ी कोई जानकारी अभी कर कपंनी के द्वारा नहीं दी गई है। हालांकि चर्चा है कि जल्द ऐसा फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को मिलने वाला है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)