Social Trend: इंडियावालों फालतू की बहस छोड़ो, दुनिया ‘Divorce Selfie’ तक पहुंच गई है..

0
620

सोशल मीडिया से: अक्सर लोग किसी खास मौके पर सेल्फी लेना पसंद करते है। लेकिन सेल्फी ट्रेंड ऐसा बढ़ा कि लोग हर मूवमेंट को कैप्चर करते है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि तलाक के बाद भी लोग सेल्फी लेकर उस पल को सेलिब्रेट करते होंगे। जी हां, ये सच है कि इंस्ट्राग्राम और ट्विटर ऐसी सेल्फी से भरे पड़े हैं जो लोगों ने तलाक के बाद शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर इस नए ट्रेंड को ‘Divorce Selfie‘ नाम दिया गया है।

गौर करने लायक बात ये है कि इस तरह कि सेल्फी में ज्यादातर लोग उदास या डिप्रेस नहीं बल्कि काफी खुश नजर आ रहे हैं। ये ट्रेंड फिलहाल अमेरिका और यूरोपीय देशों के सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। भारत जैसे देश जहां अभी ‘तीन तलाक’ जैसी प्रथाएं ही डिबेट में हैं उनके लिए हंसती हुई डाइवोर्स सेल्फी आज भी काफी शायद समझ नहीं आए। आपको बता दें आजकल हमारे बॉलीवुड स्टार्स काफी विदेशी ट्रेंड्स फॉलो करते है। तभी हाल ही में एक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने डाइवोर्स के बाद भले ही सेल्फी शेयर ना कि हो लेकिन साथ-साथ जरूर नजर आए।

 देखिए Divorce Selfile:

To a new chapter #divorceselfie #cheers #changeisgood

A post shared by Carrie Washnock (@carriewashnock) on

#divorceselfie we still make a great team. Glad to be friends.

A post shared by rach100981 (@rach100981) on