राहुल गांधी के सामने ही भिड़ गए कांग्रेस के ये दो बड़े दिग्गज नेता, जानिए क्यों हुई तीखी नोक-झोंक

0
519

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी तरह जीत चाहती है और जीत के लिए उम्मीदवारों का चयन पार्टी के लिए सिरदर्द बन गया है। खबर है कि  कांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी की मौजूदगी में राज्य के दो बड़े नेता आपस में ही उलझ गए।

दरअसल, राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे और इस दौरान अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में भिड़ गए।शुरुआती बहस कुछ ही देर में तीखी नोक-झोंक में बदल गई। दोनों में काफी समय तक तू-तू-मैं-मैं भी चलता रहा। यह सब कुछ राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ। यह बैठक राहुल गांधी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई थी।

खबर ये भी है कि दोनों के बीच जब बात नहीं बनी तो विवाद सुलझाने के लिए राहुल गांधी को तीन सदस्यीय समिति बनानी पड़ी। सिंधिया और दिग्विजय की खुली जंग से राहुल के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था। राहुल ने जिन तीन लोगों की समिति बनाई है उसमें अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सदस्य समिति भी इस विवाद को निपटा नहीं सकी। आपको बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो रही है, जो 9 नवंबर तक चलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने 5 नवंबर तक अपनी सभी सूचियां जारी करने की संभावना जताई है। वहीं बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं