खत्म हुआ दीया मिर्जा का खूबसूरत रिश्ता, पति से अलग होने की बताई ये वजह

0
770

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। दीया मिर्जा ने लिखा, “11 साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। हम आगे हमेशा दोस्त रहेंगे। हम दोनों का सम्मान और प्यार बरकरार रहेगा।

भले ही हमारा सफर अलग हो रहा है, लेकिन अब तक के साथ के लिए हम एक-दूसरे के शुक्रगुजार हैं। हम अपने दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के शुक्रगुजार हैं, मीडिया से अनुरोध है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। इस मामले पर हम कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं।”

बता दें, दीया मिर्जा ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद  साह‍िल सांगा के साथ शादी की थी। उनकी शादी को लगभग पांच साल हुए हैं। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर साहिल सांगा संग कई तस्वीरें शेयर की हैं। अलगाव के बाद भी दीया मिर्जा ने तस्वीरों को हटाया नहीं है। दीया और साहिल सांगा क्यों अलग हो रहे हैं इसी जानकारी नहीं मिली है। बता दें, कुछ समय पहले दीया मिर्जा जम्मू कश्मीर में किसी प्रोजेक्ट पर शूटिंग करती दिखी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक तरह की वेबसीरिज हो सकती है।

ये भी पढ़ें:
19 सितंबर से लागू होगा देशभर में तीन तलाक कानून, जानिए क्या है प्रावधान
सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार, पिछले महीने ही हुई थी शादी
इंटरनेट पर छाईं मंदिरा बेदी की बिकनी पहने टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की तस्वीरें, आप भी देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं