ऐसा क्या हुआ कि धोनी को PM बनाने की उठने लगी मांग, जानिए क्या है माजरा

11404

ट्रेडिंग खबर: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ भले ही 1 रन से मैच हार गए लेकिन कल वो हार के बाद भी हीरो बन गए। धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेलकर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उनके स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग-2019 में धोनी की इस धांसू पारी को आईपीएल इतिहास की बेहतरीन पारियों में से एक माना जा रहा है। धोनी की टीम इस मैच में हारी जरूर लेकिन कैप्‍टन कूल की यह पारी उनके फैंस को बेहद पसंद आई। ट्विटर पर लोगों ने माही की इस पारी को जमकर सराहा, कुछ लोगों ने तो मजाक में धोनी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की मांग भी कर डाली।

क्या कहा विराट कोहली
कोहली ने मैच के बाद कहा,‘इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हम मामूली अंतर से हारे भी हैं. एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर हैं. हम सभी को डरा दिया था। आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे। इतने जज्बात उमड़ रहे थे।’

धोनी ने उमेश यादव के आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर चूक गए। वह एक रन लेने दौड़े और पार्थिव ने सीधे थ्रो पर शार्दुल ठाकुर को रन आउट कर दिया। पटेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘हम चाहते थे कि धोनी ऑफ साउड पर मारें। वह लेग साइड पर मारते तो दो रन थे और जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ते हैं, दो रन रोकने का सवाल ही नहीं था। उन्होंने कहा,‘हम चाहते थे कि उमेश धीमी गेंद फेंके और ऑफ स्टंप के बाहर हो। हैरानी की बात है कि वह चूक गए। मुझे नहीं लगा था कि वह चूकेंगे। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की पर 5 साल बाद पहली जीत है।

नजर डालते हैं धोनी की प्रशंसा में किए गए ट्वीट्स पर…

ये भी पढ़ें:
किसने दहलाया श्रीलंका को, राष्ट्रपति ने पूरे देश में इमरजेंसी का किया ऐलान, जानिए अबतक क्या-क्या हुआ?
रियलमी 3 प्रो भारत में 13,999 रूपये में लॉन्च, ये है खास फीचर्स और चर्चा में आने का कारण
सलमान खान की फिल्म भारत मीडिल क्लास बूढ़े की रंगीन कहानी है, जरा देखिए ये जबरदस्त ट्रेलर
श्रीलंका: मृतक संख्या 290 के पार पहुंची, छह फीट लंबे पाइप में मिला बम
चुनावी माहौल में मुंह से निकला ‘चौकीदार चोर है’: राहुल गांधी ने दी सफाई
यहां 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 86100 होगी सैलरी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं