धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें आपके शहर का ताजा रेट

0
627

Gold Silver Rate Today: धनतेरह-दीवाली पर सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। त्योहारी सीजन शुरु होते ही सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 423 रुपए गिरकर 60,117 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,088 रुपए रह गई है।  इसके अलावा चांदी के दाम में भी आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। ये 109 रुपए फिसलकर 70,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 70,209 रुपए पर थी।

वहीं बात अंतरराष्ट्रीय बाजार की करें तो सोना आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल रिपोर्ट के अनुसार सोना आज 0.1 फीसदी की कमी के साथ 1,948.39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: जानें इस साल के धनतेरस का शुभ मुहूर्त, महत्व.. क्या खरीदें जिससे घर में आएगी शुभ समृद्धि

वहीं अमेरिका में भी सोने की कीमतों में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1,953.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सोने के अलावा चांदी की बात करें तो इसमें भी आज कमी देखी जा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 22.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: इस धनतेरह पर करें अपनी राशि के अनुसार शॉपिंग, नहीं होगी पैसे की तंगी

प्रमुख शहरों में धनतेरस से ठीक पहले गोल्ड-सिल्वर के दाम-

  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 60,810 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
  • नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

ये भी पढ़ें: ‘दिवाली से होली तक’ टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस दे रही है 1,999 रुपये में हवाई यात्रा..पढ़े पूरी खबर

अक्टूबर महीने में सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली। बीते महीने सोने के दाम में 3,651 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 अक्टूबर को 61,370 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 72,165 रुपए पर आ गई थी।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।