Dhadak Trailer: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में द‍िया क‍िसिंग सीन

0
679

बॉलीवुड की जानी मानी स्टार कि‍ड जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में जाहनवी मारवाड़ी बोलती नजर आ रही है। ट्रेलर की शुरुअात ईशान के डायलॉग से होती है कि मैं बहुत बड़ी कोठी बनाऊंगा। जाह्नवी कहती हैं कि बड़ी कोठी नहीं चाह‍िए, मने मारा घर चाहि‍ए।

इस फिल्म में जाह्नवी के अपोज‍िट शाह‍िद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड एक्टर हैं। धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही धड़क फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। 3 मिनट के ट्रेलर में जाह्नवी-ईशान का रोमांस खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहा है। ट्रेलर के एक सीन में जाह्नवी किसिंग सीन भी देती नजर आ रही है।

हर प्रेम कहानी तभी पूरी होती है जब उसमें एक विलेन होता है और इस फिल्म में वो भूमिका आशुतोष राणा निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान, कोलकाता आदि जगहों पर हुई है। फिल्म में राजस्थानी कल्चर भी दिखाया गया है।

आपको बता दें पूरा कपूर परिवार इस दौरान जाहनवी कपूर के साथ ट्रेलर लॉन्च इंवेट में मौजूद था। इस दौरान जाहनवी और उनकी छोटी बहन थोड़ा इमोशनल भी नजर आए। दोनों बहनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी मां श्रीदेवी को याद किया।  खैर, फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है।

देखें ट्रेलर:

यह भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं