जानिए कैसे बॉलीवुड में न्यू कमर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी ‘धड़क’

743

मुम्बई: मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक फिल्म ‘धड़क’ ने रिलीज के पहले ही दिन 8.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ ही यह फिल्म न्यूकमर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्‌टर ने डेब्यू किया है। 

क रण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने वाले स्टार किड्स ईशान खट्‌टर और जाह्नवी कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 रुपए का कलेक्शन करके बड़ी ओपनिंग की है। मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ से प्रेरित इस फिल्म को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है।

करण जौहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज के तले इस फिल्म को दर्शकों के सामने नए तरीके से पेश करने की कोशिश की है। ‘धड़क’ ने पहले दिन 8.71 और दूसरे दिन 11.04 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ दो दिन में 19.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

ईशान और जाह्नवी की फ्रेश जोड़ी ने इस रोमांटिक फिल्म के जरिेए लोगों का दिल जीत लिया। नेपोटिज्म जैसी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए दोनों ने अपना बेस्ट परफार्मेंस दिया है। उन्होंने यह साबित किया है कि वे इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले 2012 में करण जौहर के ही बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्‌ट ने बड़ी ओपनिंग की थी।

इस फिल्म ने पहले ही दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘सैराट’ ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, लेकिन ‘धड़क’ इंटरनेशनली लेवल की ऑडियंस के हिसाब से बनाई गई है। इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है यह फिल्म कई और रिेकॉर्ड्स बनाएगी।

दूसरे डेब्यू एक्टर्स से बेहतर साबित हुए ईशान-जाह्नवी 
न्यूकमर्स ईशान और जाह्नवी की फिल्म ‘धड़क’ 8.71 करोड़ रुपए के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ सबसे टॉप पर है। यह फिल्म अभी और कलेक्शन करेगी। करण जौहर की इस फिल्म ने उनकी ही पिछली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इसके अलावा ‘धड़क’ ने टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती’, सूरज पंचोली-अथिया शेट्‌टी स्टारर फिल्म ‘हीरो’ और अर्जुन कपूर-परिणिति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘इशकजादे’ को भी पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़ेंं:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं