देवशयनी एकादशी 2018: आज से 4 माह नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य

1323

आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी 23 जुलाई को देवशयनी एकादशी का अबूझ विवाह सावा है। इसके बाद चार माह के लिए देवशयन हो जाएगा। 19 नवंबर को देवउठनी एकादशी को देवों के जागने के बाद ही विवाह, गृहप्रवेश, जनेऊ, भूमि पूजन आदि मांगलिक व शुभ कार्य हो सकेंगे।

ज्योतिष शास्त्री पं. दिनेश मिश्रा का कहना है कि भगवान विष्णु सृष्टि के पालनहार हैं। वे अनुराधा नक्षत्र के प्रथम चरण में विश्राम करेंगे। श्रवण नक्षत्र के मध्य यानि आगामी 20 सितंबर को करवट लेंगे। रेवती नक्षत्र अंतिम चरण में जागेंगे। इन चार माह में मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। पं. मिश्रा के अनुसार शास्त्रों में किसी भी मांगलिक कार्य में प्रभु का साक्ष्य होना अनिवार्य माना गया है।

पं. प्रो. विनोद शास्त्री का कहना है कि इन चार महीनों में चातुर्मास के कारण आसुरी शक्तियां प्रबल और दैवीय शक्तियां निर्बल रहती हैं। इसलिए प्राय: शुभ कार्य नहीं होते हालांकि यह समय अशुभ नहीं माना जाता। इस दौरान लोग भक्ति में रमे रहते हैं।

पं. मिश्रा ने बताया कि आषाढ़ शुल्क एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। इसी दिन से चातुर्मास का प्रारंभ भी हो जाता है। शास्त्रों में उल्लेखित है कि चातुर्मास के चार महीनों तक भगवान विष्णु राजा बलि के यहां पाताल लोक में निवास करते हैं। इन चार महीनों में सभी मांगलिक कार्य बंद होते हैं और तपस्वी भ्रमण नहीं करते। तपस्वी-मुनि एक ही स्थान पर निवास करके तप, अराधना करते हैं।

मान्यता यह भी है कि इन दिनों सिर्फ ब्रज की ही यात्रा की जा सकती है। कहा जाता है कि इन चार महीनों में पृथ्वी के सभी तीर्थ ब्रज में आकर निवास करते हैं। देवशयनी एकादशी का व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। भगवान विष्णु कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को वापस बैकुंठधाम लौटते हैं। उस दिन देवउठनी एकादशी मनाई जाती है और शुभ व मांगलिक कार्यों का शुभारंभ भी होता है।

19 नवंबर को देवउठनी एकादशी से गूंजेगी शहनाई
इस साल देवशयनी ‌व देवउठनी एकादशी सोमवार को होगी। यह बड़ा अद्भुत संयोग होगा। शास्त्रों में विवाह के लिए वर-वधु के मन का मिलन होना अतिआवश्यक है। सोमवार का स्वामी चंद्र होता है। चंद्र मन का कारक है। विवाह आदि में मन के कारक चंद्र का बल, आत्मा कारक सूर्य का बल और ज्ञान कारक गुरु का बल जरूरी है।

ये भी पढ़ेंं:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं