अब हस्तमैथुन करने पर लगेगा जुर्माना, संसद में बिल पास

0
1660

इंटरनेशनल डेस्क: अमरीका में टेक्सस के एक डेमोक्रेट सांसद ने हस्तमैथुन करने वाले पुरुषों पर 100 डॉलर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है। दरअसल, जेसिका फर्रार नाम की सांसद का यह प्रस्ताव इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ। जेसिका का कहना है कि हस्तमैथुन करना अजन्मे बच्चे के अस्तित्व के खिलाफ है।

जेसिका के मुताबिक हस्तमैथुन टेक्सस की महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ है और पुरुषों को बाहरी तौर पर अपने शुक्राणु जाया करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि अजन्मे बच्चों की सुरक्षा हर तरीके से की जानी चाहिए। इस बिल में कहा है कि अगर कोई पुरुष स्त्री योनि से बाहर स्पर्म निकालता है तो यह अजन्मे बच्चे के खिलाफ उठाया गया कदम माना जाएगा।

पुरुषों पर पाबंदी
जेसिका की मानें तो टेक्सस में गर्भपात के नियम बेहद कठोर है और महिलायों को गर्भपात के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से वो चाहती हैं कि जिस तरह की पाबंदियां महिलाओं के ऊपर हैं, उस तरह की पुरुषों पर भी लागू होनी चाहिए।
जेसिका का कहना है कि हेल्थ केयर पाबंदियों के कारण अमरीका की महिलाओं को कई परेशानी उठानी पड़ती है। कुछ लोगों को यह बिल मजाक लग रहा होगा, लेकिन टेक्सस की महिलाओं की पीड़ा कोई मजाक नहीं है।
बता दें टेक्सस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर रिपब्लिकंस का नियंत्रण है। इस राज्य में गर्भपात को लेकर कड़े क़ानून हैं। यहां रूढ़िवादी ईसाई परंपराओं के मुताबिक़ गर्भपात क़ानून को बनाया गया है। साल 2011 से गर्भपात से 24 घंटे पहले महिलाओं को एक कठिन अल्ट्रासाउंड से गुजरना पड़ता है। इसमें महिलाओं को कम से कम दो बार हॉस्पिटल का चक्कर लगाना पड़ता है। इसी वजह से फर्रार ग़ुस्से में हैं।

फर्रार ने कहा, ”जब एक महिला ट्रांस-वजाइनल अल्ट्रासाउंड से गुजरती है तो उसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में उसके दिमाग को बदलने में सरकार का कानून दोषी है।” फिलहाल सवाल है कि जारी प्रस्ताव पर अमल किस तरह किया जाएगा।

 इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)