दिल्ली यूनिवर्सिटी में PhD छात्रों के लिए शुरू होगा पोर्टल

572

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जल्द अपने छात्रों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने वाला है। परिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये पोर्टल छात्रों के नामांकन से लेकर थीसीस तक की प्रगति रिपोर्ट दिखाएगा। विभाग के अधिकारी ने आगे बताया कि शोध कार्य पूर्णतय गोपनीय रखा जाएगा।

मौजूदा समय में पीएचडी से संबंधित सभी काम दाखिला, थीसीस, शोध रिपोर्ट, उपस्थिति, अंक, इंटरव्यू, वाएवा, स्टेटस रिपोर्ट और अन्य काम हाथ से ही किए जाते है, जिसमें काफी कागजी काम होता है। इस पोर्टल के तैयार होने के बाद ये कार्य काफी सुविधाजनक हो जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के बनने से न केवन छात्रों का काम आसान हो जाएगा बल्कि कर्मचारियों पर से भी काम का दबाव घटेगा। वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी 27 विभागों में पीएचडी कोर्स चलाता है।

ये भी पढ़ें: