नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से धुंध की चपेट में है. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में ये धुंध फैली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक दीवाली के बाद बढ़े प्रदूषण की वजह से ये धुंध काफी खतरनाक हो गई है। वातावरण में प्रदूषण इतना ज्यादा है कि पिछले 17 सालों में इसे सबसे अधिक बताया जा रहा है।
जहरीली हवा और धुंध ने राजधानी दिल्ली को बंधक बना दिया है। जिसके कारण सरकारी स्कूल आज बंद रहे। ताजा खबर ये है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मुलाकात की है। दिल्ली पर छाए इस मौतवाले कोहरे के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहरीली हवा और धुंध की चपेट में पूरा दिल्ली और NCR है।
दिल्ली और उसके आस-पास के इलकों में कूड़ा जलाने को बैन करने की मांग की जा रही है। प्रदूषण के कहर के कारण गुरुग्राम में कई स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है। स्कूलों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बच्चे क्लासरूम से कम से कम बाहर निकले। सभी दिल्लीवासियों और NCR के लोगों से अनुरोध है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरुर पहने।
जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो जाता सुबह की सैर और बाहर व्यायाम करने से परहेज करें। जिन्हें दिल और फेफड़ों की शिकायत है वो घर पर रहें। सांस लेने में दिक्कत आने और आंखों में जलन होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि जब दिल्ली में धुंध के दानव का कोहराम मचा है तब दिल्ली के सीएम इसका ठीकरा पड़ोसी राज्यों पर फोड़ रहे हैं।