धोखे से परेशान होकर महिला ने दी जान, 8 सालों में हुआ 14 बार अबॉर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

आरोपी नोएडा में एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता है। उसके खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 376 (बलात्कार) और 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।'

0
437

दिल्ली (Delhi Murder News) में 33 साल की महिला ने जबरदस्ती अबॉर्शन कराए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसके लिव-इन पार्टनर ने आठ साल में 14 बार उसे अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया। घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में 5 जुलाई को हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज लिया है।

क्या लिखा सुसाइट नोट में-
डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि महिला के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें महिला ने यह भी लिखा है कि वह ऐसे शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया, इसलिए उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

ये भी पढ़ें: ‘जो काम भारत सरकार न कर पाई, वह सुष्मिता ने कर दिया’ जमकर Viral हो रहा ललित मोदी का अफेयर

डीसीपी आगे बताया कि 5 जुलाई को जैतपुर में एक महिला की तरफ से आत्महत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां एक महिला की लाश कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। उसे तुरंत एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: ललित मोदी से पहले इन 6 हस्तियों से रहा सुष्मिता सेन का अफेयर

पहले से महिला शादीशुदा-
मृतक महिला शादीशुदा थी और पिछले 7 सालों से अपने पति से अलग रह रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि महिला पिछले 7-8 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले उसके माता-पिता को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया।

डीसीपी ने कहा कि आरोपी नोएडा में एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता है। उसके खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 376 (बलात्कार) और 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं