केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, लगाए BJP पर आरोप, जल्द हो सकती गिरफ्तारी AAP में बढ़ी चिंता

0
225

शराब घोटाला केस में ED की तरफ से समन मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ED Arrest) ने कहा है कि घोटाला हुआ ही नहीं है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि अगर घोटाला होता तो वह पैसा कहां गया।

केजरीवाल ने कहा कि हमारे नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है। भाजपा मुझे भी गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है। इनका मकसद जांच करना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।

इस बीच AAP के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 दिन के गुजरात दौरे पर रवाना हो रहे है। इस दौरान वे जनसभाएं करेंगे। वे जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से मुलाकात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए 134 सालों की लंबी लड़ाई के बाद कितना खास होने वाला अयोध्या राम मंदिर?

कानून के जानकारों के अनुसार, सीएम केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर ED उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है। उसके बाद भी पेश नहीं होने पर धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है। PMLA के जानकार बताते हैं कि पेश नहीं हो पाने की ठोस वजह बताई जाती है तो ED समय दे सकती है। फिर दोबारा नोटिस जारी करती है। PMLA एक्ट में नोटिस की बार-बार अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल हो सकते हैं गिरफ्तार!, जेल से चलेगी सरकार…APP का प्लान बी तैयार

आपको बता दें इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर को अरेस्ट कर किया। उनके दिल्ली वाले घर पर सुबह 7 बजे ED की टीम पहुंची। 10 घंटे तक चली छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इससे पहले 23 फरवरी 2023 को मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया था।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।