दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील ने इनकम टैक्स की टीम द्वारा तलाशी लेने पर 125 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया है। इनकम टैक्स की टीम उनके साउथ दिल्ली स्थित मकान में सर्च करने पहुंची थी।
पहली बार यह वकील तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने सेंट्रल दिल्ली में 100 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा था। कानूनी सर्कल में ये वकील अच्छी पकड़ रखने वाले समझे जाते हैं। आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, तलाशी में वकील की कई संपत्तियों के बारे में पता चला है। वकील ने कथित तौर पर कुछ कंपनियों में भी पैसा लगाया है।
प्रभावी लोगों के खिलाफ अभियान
आईटी डिपार्टमेंट कुछ खास सेक्टर के प्रभावी लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है और उसी क्रम में इस वकील के यहां तलाशी ली गई। डिफेंस सेक्टर में डील करने वाले संजय भंडारी, कॉरपोरेट कंसल्टेंट दीपल तलवार की भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच कर चुका है।
आपको बता दें कि सरकार ने इससे पहले लोगों को अपनी अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया था। लेकिन जिन लोगों ने सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठाया, उनके खिलाफ अब कार्रवाई की जा रही है।