दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल-सिसोदिया चुनाव हारे, दिल्ली में 27 साल बाद BJP सरकार

46

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 2 सीट जीती और 46 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 48 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी 2 सीट जीती है, 20 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 22 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

इस बदलाव में AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं।

इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जश्न जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने AAP पर तंज कसा। उन्होंने पोस्ट में लिखा- और लड़ो आपस में… दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था। 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया। दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, यह साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll: 11 एग्जिट पोल में से 9 में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी

दिल्ली की 9 हॉट सीटें

सीट आम आदमी पार्टी बीजेपी आगे/पीछे
नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा आप हारी
जंगपुरा मनीष सिसोदिया तरविंदर सिंह मारवाह आप हारी
कालकाजी आतिशी रमेश बिधूड़ी आप जीती
बाबरपुर गोपाल राय अनिल कुमार आप आगे
शकूर बस्ती सत्येंद्र जैन करनैल सिंह बीजेपी आगे
मालवीय नगर सोमनाथ भारती सतीश उपाध्याय बीजेपी आगे
ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज शिखा राय बीजेपी आगे
ओखला अमानतुल्लाह खान मनीष चौधरी आप आगे
पटपड़गंज अवध ओझा रवींद्र सिंह नेगी आप हारी

 

इन सीटों पर बीजेपी चल रही आगे
बीजेपी फिलहाल नरेला, रिठाला, बवाना, किराड़ी, शालीमार बाग, त्रिनगर, बल्लीमारान, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, पालम, दिल्ली कैंट, कस्तूरबा नगर, आरके पुरम, छतरपुर, संगम विहार, विश्वास नगर, शाहदरा, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर सीटों पर आगे चल रही है।

AAP इन सीट पर चल रही आगे
आप को चांदनी चौक, राजिंदर नगर, ग्रेटर कैलाश, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी और बाबरपुर सीटों सहित 16 सीटों पर बढ़त मिल गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।