दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2025) में वोटों की गिनती जारी है। हॉट सीट मानी जा रही पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Assembly Election) पर आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा (Avadh Ojha) पीछे चल रहे हैं। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। AAP नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट रही पटपड़गंज विधानसभा से इस बार मशहूर शिक्षक अवध ओझा को टिकट मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटपड़गंज सीट पर मिलीजुली आबादी मौजूद है। यहां 15 प्रतिशत के आसपास उत्तराखंडी और 15 फीसदी के करीब पूर्वांचली वोटर रहते हैं। वहीं गुर्जर वोटर्स की आबादी भी 8-10 प्रतिशत है। इसके अलावा 8-10 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं। साथ ही 20 प्रतिशत से अधिक OBC, 10-12 फीसदी ब्राह्मण और 5-6 प्रतिशत मुस्लिम वोटर भी शामिल हैं।
पटपड़गंज में कितने वोटर्स
दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर कुल 2,22,405 वोटर्स हैं। इसमें 1,20,686 पुरुष, 1,01,703 महिलाएं और 16 अन्य शामिल हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर मनीष सिसोदिया और रविंद्र नेगी के बीच करारी टक्कर देखने को मिली थी। AAP के मनीष सिसोदिया को 49.33% और BJP के रविंद्र नेगी को 47.07% वोट मिले थे। मनीष सिसोदिया ने बेहद कम मार्जिन से जीत हासिल की थी।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
क्या है जीत का समीकरण
बता दें कि BJP नेता रविंद्र नेगी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं और आम लोगों में मजबूत पकड़ है। ऐसे में इस सीट पर उनकी लोकप्रियता काफी है। वहीं AAP नेता अवध ओझा पूर्वांचल से हैं। उन्हें कमाल का मोटिवेशनल स्पीकर और वक्ता माना जाता है। इसके अलावा गुर्जर और दलित समुदाय में अनिल चौधरी की अच्छी पकड़ है। अनिल चौधरी पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।