दिल्ली सहित देश के 11 शहरों का AQI 300 पार, राजस्थान के इस शहर का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। हवा में पोल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी

0
179
A man walks past smoke emitted from a dump in the city of Port Harcourt, Rivers State, on February 14, 2017. The Nigerian city of Port Harcourt used to be known as "The Garden City", since late last year, black soot has been falling from the sky, scaring and angering residents who claim nothing is being done to protect their health. / AFP PHOTO / PIUS UTOMI EKPEI (Photo credit should read PIUS UTOMI EKPEI/AFP/Getty Images)

दीपावली से पहले ही देशभर में प्रदूषण (Delhi Air Quality) का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। AQI.in के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे तक देश के 11 शहरों का AQI लेवल 300 के पार रिकॉर्ड किया गया। इनमें भिवाड़ी, दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, जयपुर, बुलंदशहर, अमृतसर, अलीगढ़, सोनीपत और फरीदाबाद का नाम शामिल है। राजस्थान का भिवाड़ी 610 AQI के साथ सबसे खतरनाक हाल में था।

वहीं दिल्ली भी गैस चेंबर बन गई है, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन कर दिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर बैन है। इतना ही नहीं पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी भी प्रतिबंधित रहेगी। इसमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: क्यों नहीं थम रहा 10 साल के अभिनव अरोड़ा और संत रामभद्राचार्य का विवाद, परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

किन चीजों पर लगाई आयोग ने रोक
आयोग ने एजेंसियों से सड़क बनाने, रेनोवेशन प्रोजेक्ट और मेन्टेनेन्स एक्टिविटीज में एंटी-स्मॉग गन, पानी का छिड़काव और डस्ट रिपीलेंट तकनीकों के उपयोग को बढ़ाने के लिए भी कहा है। मुंबई- मरीन ड्राइव में छाई धुंध से यहां मॉर्निंग वॉक पर आने वाले परेशान हुए। दिल्ली- हवा में मौजूद धूल कणों को कम करने के लिए PWD की गाड़ियों ने छिड़काव किया। AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO , OZONE, NO2 , PM 2।

ये भी पढ़ें: Dhanteras Upay 2024: जानिए धनतेरस पर 13 दीया जलाने से कौन-कौन सी होती हैं मनोकमानाएं पूरी?


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्या है?
AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है।

हवा में पोल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा। और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।