दिल्ली में प्रदूषण का लॉकडाउन, जानें क्या-क्या रोक लगाई गई?

752

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के चलते कई चीजों पर रोक लगाई है। जिसमें सबसे पहले प्राइमरी स्कूल बंद करने का एलान किया है। इसके साथ ही, आउट डोर एक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई है। सीएम केजरीवाल ने फौरन केन्द्र सरकार से इस बारे में कदम उठाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण काफी ज़्यादा हो गया है। लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। ये सिर्फ़ दिल्ली की नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की समस्या है। दिल्ली के अलावा हरियाणा और यूपी के कई शहरों में हवा बेहद खराब चल रही है। दिल्ली सीएम ने कहा कि पंजाब में पराली जल रही तो इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि वहां पर हमारी सरकार है। दिल्ली सीएम ने कहा कि इस मामले में किसानों के साथ मिलकर कई कदम उठाए जाएंगे और अगले साल तक इसके नतीजे दिख जाएंगे।

बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने लगाई कई रोके-
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रदूषण-रोधी उपायों पर कहा कि दिल्ली में प्राथमिक स्कूल शनिवार से बंद रहेंगे। ऑड-इवन योजना लागू करने पर बातचीत जारी है। हम स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों को बंद कर रहे हैं। पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक व विशेषज्ञों की राय जरूरी है।

 ये भी पढ़ें: करण मेहरा संग रिलेशनशिप में थी चारु असोपा, राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी

BS-IV तक की डीजल कारें बैन-
GRAP के स्‍टेज IV के तहत, दिल्‍ली-एनसीआर में BS-IV एमिशन लेवल तक की डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इमरजेंसी सर्विस से जुड़ी गाड़ियों को छूट दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला-
दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शुक्रवार को दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 नवंबर को सुनवाई के लिए कहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।