दीपिका-रणबीर की ये स्पेशल बॉन्ड‍िंग आलिया-रणवीर को जला सकती है, देखिए viral तस्वीरें

0
752

मुम्बई: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन ऐसी जोड़ी है जिससे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। आज से कई साल पहले इन दोनों स्टार्स के बीच इतनी दूरी आ गई थी कि दीपिका एक समय डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। लेकिन उसके बाद भी दीपिका ने रणबीर से अपनी दोस्ती बरकरार रखी।

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ऐसी जो़डी है जो ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती के र‍िश्ते को खूबसूरती से बनाए रखी हुई। इसी दोस्ती के चलते सोमवार को एक इवेंट में दीप‍िका और रणबीर की स्पेशल बॉन्ड‍िंग देखने को मिली। दोनों एक साथ किसी इवेंट को अटेंड करने आए थे।

रणबीर कपूर और दीपिका की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रणबीर कपूर और दीपिका एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर और दीपिका की जोड़ी कई फिल्मी पर्दे पर ह‍िट रही है लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों की जोड़ी अलग हो गई।

रणबीर कपूर और दीपिका की र‍ियून‍ियन एक एड शूट के लिए दोनों साथ आए। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर रणबीर कपूर ने खास कमेंट करते हुए लिखा था “Hello, Dimple. We meet again…” फैंस रणबीर कपूर और दीपिका की ये खास ट्यून‍िंग पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो दीप‍िका पादुकोण फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं।

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल र‍िलीज को तैयार है। फिल्म में उनके साथ आल‍िया भट्ट नजर आएंगी और बताया जा रहा है कि अब रणबीर कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ ब्रेकअप करके आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं।

सोशल यूजर्स की आई मिली जुली प्रतिक्रिया
रणबीर दीपिका का यूं मिलना कुछ फैंस को पसंद नहीं आया वहीं कुछ फैंस ने रणवीर तक को सलाह दे डाली कि भले ही उन्होंने दीपिका से शादी कर ली लेकिन उनकी जोड़ी रणबीर के साथ ही खूबसूरत लगती है।

 

View this post on Instagram

 

Birthday wishes for #karanjohar mom #hiroojohar from #ranbirkapoor #deepikapadukone #bhartisingh and #manieshpaul

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें, रणबीर और दीपिका हाल ही में एक इंवेट पर भी नजर आई है। जिसकी स्टेज पर ली गई कुछ तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें:
सावधान स्मार्टफोन्स यूजर्स, Google Play Store हैं 2000 से ज्यादा खतरनाक एंटीवायरस ऐप्स
यहां रंगों से होली खेलने पर करनी पड़ती है शादी, देखें इस अनोखी प्रथा की तस्वीरें
12वीं के बाद ये बन सकते है बेहतरीन करियर ऑप्शन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं