De De Pyar De: आधी उम्र की लड़की के प्यार में पड़े अजय देवगन, देखें Video

4228
13610

मुम्बई: ‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyar De) में अजय देवगन की फैमिली कॉमेडी फिल्म का आज ट्रेलर लॉन्च हो गया है। अभिनेत्री तब्बू इस फिल्म अजय की पहली पत्नी का किरदार निभा रही हैं तो वहीं अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह गर्लफ्रेंड का। फिल्म का 3 मिनट 17 सेकेंड लंबे ट्रेलर में नजर आता है कि कम उम्र की प्रेमिका को लेकर अजय देवगन कैसे अपने बच्चों, माता पिता और दोस्त का सामना करते हैं। यह भी कि उनकी एक्स वाइफ कैसे उनके प्रेम के आड़े आ रही है। ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग काफी शानदार है।

‘दे दे प्यार दे’ 17 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म को अकीव अली डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म की कहानी लिखने वाले लव रंजन ही इस फिल्म के कहानीकार हैं। बता दें ट्रेलर में आलोकनाथ भी नजर आ रहे हैं, जी हां वहीं अभिनेता जिनपर पिछले दिनों MeToo के तहत यौनशोषण के आरोप लगे थे।

जहां लोगों को अजय देवगन का ट्रेलर पसंद आ रहा है वही आलोकनाथ के फिल्म में नजर आने से लोगों को सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है। अजय देवगन ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि, फिल्म आरोप लगने से पहले से बनकर तैयार हो गई थी।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का ‘जन आवाज घोषणापत्र’ जारी, इन पांच मुद्दों पर किया फोकस
बैन हुए Facebook से कांग्रेस के 687 पेज, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला
Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग
इस Viral Video को देखकर हर कोई बोला, ‘किस्मत हो तो धोनी जैसी’ जानिए क्या है मामला
CM योगी की रैली में नजर आए पीट-पीट कर मार दिए गए अख़लाक़ के आरोपी, नाच-नाचकर लगाए नारे, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here