गुजरात के रास्ते भारत में घुसे पाक कंमाडो! बंदरगाहों को किया अलर्ट

582

अहमदाबाद: गुजरात कोस्ट गार्ड को इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित कुछ कमांडो कच्छ की खाड़ी में दाखिल हो चुके हैं। पाकिस्तानी कमांडो के बारे में खुफिया सूचना है कि वे पानी के अंदर हमला करने में माहिर हैं और बंदरगार के साथ जहाजों को भी निशाना बना सकते हैं। सूचना मिलते ही तटीय गुजरात के सभी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

इस खुफिया सूचना के बाद कोस्ट गार्ड, पोर्ट प्राधिकरण, कस्टम, कोस्टल पुलिस और नेवी को पूरे तटीय इलाके में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। खुफिया सूचना मिलने के बाद बंदरगाहों के इलाकों में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

पाक कंमाडो की जानकारी मिलती ही तटीय इलाकों में सरकारी और निजी बंदरगाहों को एडवाइजरी जारी की गई है।अडानी माइनिंग और मुंद्रा पोर्ट जैसी निजी कंपनियों को भी एडवाइजरी भेजी गई है। इन कंपनियों को सिक्योरिटी लेवल-1 का अलर्ट जारी किया गया है।


आपको बता दें, देश में 2 सितंबर से गणेश चतुर्थी पर्व 10 दिनों तक मनाया जाना है। इसलिए तटीय इलाकों की निगरानी और बढ़ा दी गई है।