गुजरात से नहीं टकराएगा ‘वायु’, लेकिन इस फेमस मंदिर को हुआ भारी नुकसान

0
601

गुजरात: मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात वायु गुजरात से नहीं टकराएगा। यह वेरावल, पोरबंदर और द्वारका से होकर गुजर जाएगा। इसका असर तटीय क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में तेज हवा और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने अभी भी गुजरात में हाईअलर्ट जारी रखने को कहा है। क्योंकि मौसम काफी खराब हो सकता है। इसके अलावा समुद्र भी उफान पर आ सकता है। प्रशासन ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। जानकारी के मुताबिक, चक्रवात वायु ने रात भर में अपना रास्ता बदल लिया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आ रहा बड़ा तूफान, राजस्थान के इन जिलों पर दिखेगा सबसे ज्यादा असर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चक्रवात वायु सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में ही असर डालकर न‍िकल रहा है। जिसके कारण सोमनाथ मंद‍िर इस तूफान की चपेट आ गया है। बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से 155 फीट ऊंचे मंद‍िर के श‍िखर तक समंदर की लहरें उछाल मार रही हैं। इस वजह से मंद‍िर का गेट भी ध्वस्त हो गया है।

वहीं प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है, ‘चक्रवात वायु से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और हित के लिए प्रार्थना करता हूं। सरकार और स्थानीय एजेंसी जानकारी मुहैया करा रही हैं, जिसका मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुसरण करने का अनुरोध करता हूं।’

ये भी पढ़ें:
अब आया MenToo, झूठे रेप व शोषण के आरोपों पर पुरुष तोड़ना चाहते हैं चुप्पी
बिहार में मस्तिष्क बुखार का कहर, अबतक 31 बच्चों की मौत, फिर से प्रशासन मौन

HTC ने लॉन्च किए U19e और डिजायर 19+ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
रेलवे पुलिस ने पत्रकार के कपड़े उतारे, पीटा, चेहरे पर पेशाब किया, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं