चुन-चुनकर दो दर्जन तलाकशुदा महिलाओं को बनाया शिकार, कहानी सुन पुलिस भी हुई हैरान

इमरान अली खान पर मुंबई, धुले, सोलापुर, परभणी, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली में दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं को ठगने का शक है। महिलाओं से ऐंठे गए रुपयों से वो जुआ खेलता था।

0
639

तलाकशुदा महिलाओं को मैट्रिमोनियल साइट्स से चुन-चुनकर ठगने वाला इमरान अली खान आखिकार मुंबई पुलिस के हाथ लग चुका है। जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के पैरों तले भी जमीन खिसक गई। ये पूरा मामला हैदारबाद का है। इमरान अली खान की, जो अलग-अलग राज्यों में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका था।

इमरान को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुंबई के पाइधोनी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय इमरान ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाया हुआ था। शिकायत करने वाली शिक्षिका मई 2023 में उसके संपर्क में आई। पुलिस ने बताया कि इमरान ने खुद को कंस्ट्रक्शन से जुड़ा बिजनेसमैन बताकर शिक्षिका से बातचीत शुरू की।

इमरान अली खान ने पीड़ित शिक्षिका से बताया कि उसके पास एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) की डिग्री है। उसने ये भी बताया कि उसके दो भाई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इन सब बातों से महिला उसकी तरफ आकर्षित हो गई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला से इमरान रात में काफी देर तक बातें करता था। इसके बाद उसने महिला से वादा किया कि वो उससे शादी करेगा। धीरे-धीरे महिला का भरोसा इमरान के ऊपर बनने लगा। और जैसे ही, इमरान को इस बात का एहसास हुआ, उसने महिला को ठगना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को आखिर अमेठी छोड़ रायबरेली क्यों आना पड़ा? ये है कांग्रेस की रणनीति

उसने बहाने बनाकर महिला से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, इमरान ने उससे कहा कि वो मुंबई के बायकुला में एक फ्लैट खरीद रहा है और शादी के बाद दोनों वहीं रहेंगे। इस प्लैट को खरीदने के नाम पर इमरान ने महिला से धीरे-धीरे करके 21.73 लाख रुपए लूट लिए। लेकिन जब, महिला को एहसास हुआ कि इमरान का उससे शादी करने का कोई इरादा नहीं है और वो उसके पैसे भी नहीं लौटा रहा है, तो उसने अपने माता-पिता को ये बात बताई। परिवार ने पुलिस में इमरान की शिकायत करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें: भूल गए हैं कौन सी लगी थी COVID की वैक्सीन, घर बैठे जानें इन 5 स्टेप से

कई राज्यों की महिलाओं के साथ हुई धोखाधड़ी 
इसके बाद इमरान को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई और हैदराबाद से उसकी गिरफ्तारी हो गई। सूत्रों का कहना है कि इमरान अली खान पर मुंबई, धुले, सोलापुर, परभणी, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली में दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं को ठगने का शक है। महिलाओं से ऐंठे गए रुपयों से वो जुआ खेलता था। इसके साथ ही उसके ऊपर तेलंगाना के दबीरपुरा सहित कई अन्य पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, मारपीट, आत्महत्या के लिए उकसाने के कई मामले दर्ज हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।