DJ के शोर में नाचते रहे घरवाले और टॉयलेट में होता रहा मासूम से घिनौना काम

0
802

राजस्थान: जयपुर के मुरलीपुरा स्थित मैरिज गार्डन में सगाई समारोह के दौरान 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 2 फरवरी की रात आरोपी ने बहन की शादी में आई 11 साल बच्ची के साथ टॉयलेट में मुंह और गला दबाकर दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है टॉयलेट के आगे ही तेज आवाज में डीजे बज रहा था, इसलिए बच्ची के चीखने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी।

16 घंटों की कड़ी जांच में सामने आया कि आरोपी राजू जयपुर में परिवार समेत रहता है और उसकी 11 साल की बेटी है। वीडियो रिकॉर्डिंग में ये भी सामने आया कि घटना के दौरान वह करीब 15 मिनट तक अपने स्टॉल से गायब था। वह वारदात से करीब एक घंटे पहले गार्डन के बाहर गया तो माथे पर बड़ा सा तिलक लगाकर आया। जब पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो बार-बार माथे की तरफ इशारा करके रौब झाड़ा कि मैं बालाजी का भक्त हूं।

घटना के बाद आरोपी बाहर कुछ देर इधर-उधर घूमता रहा। फिर वापस काउंटर के पास बैठ गया। तलाश के दौरान जैसे ही बच्ची लहूलुहान हालत में मिली तो वह भी आम लोगों की तरह ही ‘भगवान ये क्या हो गया’ बोलने लगा।

शादी में आई महिला को हुआ शक-
बच्ची की चाची ने बाथरूम में उसे लहुलुहान देखा। उन्हें लगा कि फिसल गई होगी होगी। एक महिला को मामला संदिग्ध लगा तो तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने दुष्कर्म की बात बताई, तो माता-पिता बदहवास हो गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..