पंजाब: कोरोना महामारी के संकट से बाहर निकलने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का सख्त लॉकडाउन है। इस दौरान देश के कई हिस्सों से पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई हैं। अब पंजाब में एक ASI का हाथ काट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पटियाला सनौर रोड पर बनी बड़ी सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर निहंग सिंहोंं (निहंग सिख) ने पुलिस पर हमला कर दिया। रविवार सुबह करीब 6 बजे हुए इस हमले में एक एएसआइ के हाथ कलाई कटकर अलग हो गई, जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य सिपाही जख्मी हुआ है। घटना के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए कमांडो एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू के साथ गुरुद्वारेे के अंदर घुसे। काफी देर तक गोलियों का आवाजें आती रही।
पुलिस के मुताबिक ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया। मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार सुबह उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। पास नहीं होने पर निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ गए। जिसके बाद ये हिंसा हुई।
गुरुद्वारे के अंदर 40-50 हमलावर बताए जा रहे हैं। वहीं 5-6 लोग कर्फ्यू तोड़ने और तलवार से पुलिस पर हमला करने के आरोपी हैं। पटियाला एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
निहंग समुदाय प्रमुख बोले
पटियाला में निहंग समुदाय के प्रमुख 96 करोड़ी बाबा बलबीर सिंह ने कहा, ‘‘इन्होंने (आरोपी निहंगों ने) पहनावा जरूर निहंग सिंह जैसा पहन रखा है, लेकिन हमारा समुदाय ऐसा नहीं है। लोगों और लाचारों की मदद के लिए यह संप्रदाय बना है। जिन्होंने पुलिस पर हमला किया, वे सिर्फ और सिर्फ गुंडे हैं।
पंजाब में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। राज्य में 23 मार्च से कर्फ्यू लगाया था, जो 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। राज्य में अब तक 150 से ज्यादा संक्रमित आ चुके हैं जबकि 12 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।