COVID की तीसरी लहर के बीच नए वायरस ‘फ्लोरोना’ का कहर, जानें कहां और कितने आए केस

एक ही मरीज में कोरोना और फ्लू यानी जुकाम के डबल इंफेक्शन का मामला है। कोरोना और फ्लू के इस डबल इंफेक्श को 'फ्लोरोना' (Florona) कहा जा रहा है। यानी एक ही समय में फ्लू+कोरोना का डबल इंफ्केशन 'फ्लोरोना' है।

687

नई दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। दुनिया में पहली बार कोरोना और फ्लू के वायरस का इंसान के शरीर पर एक साथ अटैक करने का मामला सामने आया है। इस कोरोना और इंफ्लुएंजा के डबल इंफेक्शन को ‘फ्लोरोना’ (Florona) कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस नए इंफेक्शन ‘फ्लोरोना’ में एक ही मरीज में कोरोना और इंफ्लुएंजा दोनों के वायरस पाए गए हैं।

दुनिया का पहला फ्लोरोना केस हाल ही में इजराइल में सामने आया है। इसकी जानकारी अरब न्यूज ने दी है। फ्लोरोना का पहला केस एक प्रग्नेंट महिला में मिला है, जो राबिन मेडिकल सेंटर में एक बच्चे को जन्म देने के लिए एडमिट हुई थी।इजराइल के न्यूज पेपर के मुताबिक, जिस महिला में फ्लोरोना का केस सामने आया, वह वैक्सीनेटेड नहीं थीं।

आपको फ्लोरोना के बारें में समझाए उससे पहले बता दे कि, देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार दूसरी लहर की तुलना में बेहद तेज है। दूसरी लहर की शुरुआत पिछले साल 12 फरवरी से हुई थी। तब एक हफ्ते में नए केस में 0.76% की बढ़ोतरी हुई थी। तीसरी लहर की बात करें तो इसमें नए केस के आंकड़ों में एक हफ्ते के अंदर करीब 199% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मतलब यह कि इसकी रफ्तार पिछली लहर से करीब 262 गुना (199/0.76=262) ज्यादा है।

जानें क्या फ्लोरोना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफ्लुएंजा और कोरोना के डबल इंफेक्शन का दुनिया का पहला केस सामने आया है। आसान भाषा  में कहें तो ये एक ही मरीज में कोरोना और फ्लू यानी जुकाम के डबल इंफेक्शन का मामला है। कोरोना और फ्लू के इस डबल इंफेक्श को ‘फ्लोरोना’ (Florona) कहा जा रहा है। यानी एक ही समय में फ्लू+कोरोना का डबल इंफ्केशन ‘फ्लोरोना’ है। ये इंसान के शरीर में एक ही समय में फ्लू और कोरोना दोनों के वायरस के प्रवेश करने से होने वाला डबल इंफेक्शन है।

क्या फ्लोरोना है ओमिक्रॉन जैसा नया वैरिएंट-
फ्लोरोना कोरोना का नया वैरिएंट नहीं है। यह एक ही समय में फ्लू और कोरोना से होने वाला डबल इंफेक्शन है। इजराइल में दुनिया का पहला फ्लोरोना केस मिला है। इजराइली डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इजराइल में इंफ्लुएंजा या फ्लू (जुकाम) के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसलिए फ्लोरोना पर स्टडी की जा रही है।

काहिरा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर नहला अब्देल वहाब ने इजराइली मीडिया को बताया कि ‘फ्लोरोना’ इम्यून सिस्टम के एक बड़े ब्रेकडाउन यानी इम्युनिटी में एक बड़ी कमी का संकेत हो सकता है क्योंकि इसमें एक ही समय में दो वायरस मानव शरीर में प्रवेश कर रहे हैं।

मायोक्लीनिक के अनुसार, कोरोना और फ्लू एक साथ गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना और फ्लू दोनों के डबल अटैक से गंभीर बीमारी का खतरा ज्यादा होता है क्योंकि ये तेजी से फैल सकता है। दोनों वायरस मिलकर शरीर पर कहर बरपा सकते हैं और इससे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। यही कारण है कि फ्लोरोना होना खतरनाक हो सकता है।

फ्लोरोना के लक्षण-

एक ओर जहां फ्लू (जुकाम) के लक्षण आमतौर पर तीन से चार दिन में प्रकट होते हैं, तो वहीं कोरोना का लक्षण प्रकट होने में दो से 14 दिन तक का समय लगता है।

  • फ्लू और कोरोना दोनों के आम लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं, जैसे दोनों में ही खांसी, सर्दी, बुखार और नाक बहने जैसे लक्षण होते हैं। यानी फ्लोरोना के शुरुआती आम लक्षणों में भी खांसी, सर्दी, बुखार ही होता है।
  • वहीं फ्लोरोना के गंभीर लक्षणों में न्यूमोनिया, सांस लेने में ज्यादा दिक्कत, हार्ट की मांसपेशी में सूजन, स्ट्रोक, हार्ट अटैक का खतरा आदि शामिल हैं।
  • इन दोनों वायरस में अंतर का पता मरीज के सैंपल की टेस्टिंग के बाद ही चलता है।
  • फ्लू की जांच के लिए PCR टेस्ट किया जाता है, जहां वायरस के RNA का टेस्ट होता है। फ्लू और कोरोना की जांच के लिए अलग-अलग PCR टेस्ट किए जाते हैं।
  • फ्लू और कोरोना वायरस के जीनोटाइप्स अलग होते हैं। इन दोनों में अंतर केवल लैब टेस्ट के जरिए ही किया जा सकता है।

फ्लोरोना से किस बीमारियों का खतरा
फ्लोरोना होने से मरीज को निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत, ऑर्गन फेल्योर, हार्ट अटैक, दिल या मस्तिष्क में सूजन, स्ट्रोक आदि जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। फ्लोरोना से स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।