योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 अप्रैल से शुरू होगा UP में ये काम

यूपी मे 15 अप्रैल से ऑनलाइन रेस्टोरेंट खुलेंगे। 15 अप्रैल से रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होगी।

0
1006

लखनऊ: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और रियायत दी गई है। योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने आज मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे। फिलहाल, इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा। इस दौरान लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है, लेकिन अपनी तरफ से 15 अप्रैल से कुछ रियायतों का ऐलान कर दिया था।

बता दें, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले आगरा के 36 मामले हैं। इसके अलावा 4 मामले लखनऊ के हैं। अब आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या 140 हो गई है। वहीं, पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 523 हो गई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन के दौरान यूपीवासियों को मिलेगी ये सुविधा
21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के खत्म होना है योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सरकार के साथ उसपर मंथन किया।इसके बाद कुछ रियायतों का ऐलान किया गया। यूपी मे 15 अप्रैल से ऑनलाइन रेस्टोरेंट खुलेंगे। 15 अप्रैल से रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होगी। निर्माण, शिक्षा, कृषि संबंधित कामकाज पर फैसले के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।