PM मोदी नहीं करेंगे इमरजेंसी या लॉकडाउन की घोषणा, कोरोना से देश में चौथी मौत

0
632

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधन करने वाले हैं। जब पूरी दुनिया करोना की चपेट में हैं ऐसे वक्त में पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है कि नोटबंदी की तरह पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा ना कर दें।

पीएम के संबोधन को लेकर कुछ मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर झूठी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि आज रात को पीएम मोदी देश में आपातकाल या लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं। जिसके चलते जनता घरों से बाहर आकर जरूरी सामान लेने पहुंचते दिखाई दे रही है।

अब कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन की अटकलों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने सिरे खारिज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे अपने संबोधन में लॉकडाउन जैसी कोई घोषणा नहीं करने वाले हैं। पीएमओ ने कहा है कि इससे जुड़ी आ रही खबरें निराधार है और इससे अनावश्यक रूप से लोगों के मन में दहशत पैदा होगा। पीएमओ ने कहा कि इस नाजुक वक्त में अफवाह और अटकलों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं यानी अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं। कोरोना से महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 19, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक, छत्तीसगढ़ में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।