12 मई से 15 रूटों पर यात्री ट्रेनों को मिली हरी झड़ी, यहां जानें रेल सफर करने की सारी शर्तें

सभी कोच एसी और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। यात्री इन स्टेशनों पर चढ़ और उतर सकेंगे। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा।

0
990

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने मंगलवार से 15 एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने की बीती रात घोषणा की है। 11 मई यानी आज से 4 बजे रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर मिलेंगे, टिकट काउंटर पर नहीं।

रेलवे के मुताबिक, सभी कोच एसी और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। यात्री इन स्टेशनों पर चढ़ और उतर सकेंगे। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा।  इससे पहले लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, उनमें बीच में चढ़ने या उतरने की व्यवस्था नहीं थी।

किन रूट पर चलाई जाएंगी ट्रेन?
ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।

यात्रियों को ध्यान रखने योग्य बातें-

  • स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद ही रहेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट, काउंटर टिकट नहीं जारी किए जाएंगे।
  • यात्रा के दौरान फेस कवर करना जरूरी है। डिपार्चर के वक्त स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • केवल उन्हीं यात्रियों को इजाजत मिलेगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे।
  • केवल उन्हीं यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर आने की इजाजत दी जाएगी, जिनके टिकट कन्फर्म होंगे। यानी अगर आपकी टिकट RAC हुई है तो आप यात्रा नहीं कर पाएंगे। वैसे रेलवे ने सुविधा 100 प्रतिशत कन्फर्म टिकट वाले यात्री को यात्रा करने की अनुमति दी है।
  • यात्रा करने वाली यात्री को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है। ताकि आपको अपने आस-पास की जानकारी मिलती रहें।
  • ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी।
  • सफर के दौरान रेलवे से खाने-पीने की सुविधा भी नहीं मिलेगी। इसलिए आपको यात्रा के दौरान जो भी जरूरी सामान चाहिए वह अपने घर से लाना होगा।
  • वहीं मीडिया चैनलों के मुताबिक रेलवे स्टेशन यात्रा के समय से 1 घंटा पहले पहुंचने की बात कही जा रही है, लेकिन हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आपकी ट्रेन का समय आपकी बुकिंग टिकट के साथ उपलब्ध होगा और टिकट बुक करते समय रेलवे के द्वारा जारी नियमों को एकबार जरूर पढ़ले।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।