कोरोनावायरस खत्म कर सकता है ब्‍यूटी बिजनेस का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट !

0
934

जयपुर: कोविड-19 के कारण कई बदलाव आए हैं। खबर है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए महिलाओं की सबसे ज्यादा बिकने वाले मेकअप प्रोडक्ट लिपस्टिक में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्‍यूटी बिजनेस में लिपस्टिक का मार्केट शेयर 32 फीसदी के आसपास है।

कोविड-19 के चलते मेकअप का ट्रेंड बदल रहा है। फाइनेंशियल क्राइसिस के समय मेकअप खासतौर पर ‘लिपस्टिक’ का इंडेक्स बढ़ जाया करता था, लेकिन कोरोना के चलते इस बार ‘काजल इंडेक्स’ में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि कोरोना के चलते फेस माक्स लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

इस कारण काजल समेत अन्य आई मेकअप जैसे कि आईशैडो, आईलैशेज की डिमांड में तेजी आई है। वहीं, कंज्यूमर के बिहेवियर में बदलाव को देखते हुए कॉस्मेटिक प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनियां फिलहाल काजल, आई शैडो, मस्‍कारा, आईलाइनर जैसे प्रोडक्ड्स की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग को बढ़ावा दे रही हैं।

लॉरियाल इंडिया और नाइका जैसी फेमस कंपनियों में वर्तमान में आई शैडो, काजल और मस्करा की बिक्री में काफी तेजी आई है। यह टाॅप-5 से टॉप 3 सेलिंग ब्यूटी प्रोडक्ट बनी है। बता दें कि ब्‍यूटी बिजनेस में आई मेकअप का मार्केट शेयर 36 फीसदी है।

पञ्चदूत की आप से अपील-
अभी कोरोना का संक्रमण थमा नहीं है। आप सब जागरूक नागरिक हैं खुद से सावधानी रखें। देश की अर्थव्यवस्था को वापस से पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन में सरकार की तरफ से छूट दी जा रही है। ये समय की जरूरत है। आप बेवजह घर से बाहर न निकलें। आवश्यक काम से निकलें और मास्क लगाकर साथ में सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी नियमों का कड़ी से पालन करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।