महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में लॉकडाउन के बावजूद भारी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हो गए। लोग घर भेजे जाने को लेकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।
वहीं इस घटना पर काबू करने के बजाए, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांद्रा स्टेशन से मजदूरों को हटा दिया गया है। अभी हाल ही में सूरत में भी ऐसा ही हुआ था। केंद्र सरकार मजदूरों को घर भेजने का फैसला नहीं ले पायी है। वे लोग भोजन और आश्रय नहीं चाहते हैं, वे घर वापस जाना चाहते हैं।
पूरे देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 121 नए मामले सामने आए। राज्य में मरीजों की संख्या 2455 और मरने वालों का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया। मुंबई में मरने वालों की तादाद 100 के पार पहुंच गई है।
एक अफवाह ने बढ़ाया कोरोना संकट-
ऐसा बताया जा रहा है कि आस-पास की बस्तियों में अफवाह फैली कि बाहर के लोगों को घर भेजा जाएगा। जिसके लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलेगी। जिसके बाद वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। वहां जमा लोगों का कहना था कि या तो उन्हें घर भेजा जाए या फिर उनके लिए खाने का इंतजाम किया जाए।
आपको बता दें, महाराष्ट्र सरकार पहले ही 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी थी। वहीं आज सुबह पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। पीएम ने कहा, यदि 20 अप्रैल तक स्थितियां सामान्य हुई तो कहीं-कहीं जगह लॉकडाउन को खोला जाएगा लेकिन इसके लिए एक योजना बनाई गई जोकि कल यानी 15 अप्रैल को सरकार एडवाइजरी जारी करेगी। सूत्रों के अनुसार, सरकार लॉकडाउन को 3 चरणों में खोलने की योजना बना चुकी है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
👉Migrant workers from UP & Bihar protested in Bandra today
👉Feed us or send us home, Migrants tell Maharashtra govt
👉Migrants had thought that trains would run as Lockdown 1.0 was coming to end today
👉Police have completely dispersed them
👉Don’t let anyone sleep hungry🙏 pic.twitter.com/LLJRDZYZ9R
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) April 14, 2020
Hundreds of migrants living in Bandra, Mumbai demanded permission to return to their native places. They were later dispersed after police and local authorities intervened. Mumbai has reported over 1500 Covid-19 positive cases. The site was sanitized after dispersing the crowd. pic.twitter.com/vuFILRdUwH
— The Indian Express (@IndianExpress) April 14, 2020
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।