कोरोना से अबतक 361 लोगों की मौत, पढ़िए वायरस से जुड़ी नई रिपोर्ट

0
518

चीन में कोरोना से अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है और इस आंकड़ें की और बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 57 और लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। साथ ही चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 17,205 तक पहुंच गई है। इनमें से 2,103 नए केस शामिल हैं।

चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है। रविवार को हुबेई प्रांत में सिर्फ 56 लोगों की मौत हुई है। रविवार को सिर्फ 5,173 नये संदिग्ध केस का पता चला है। 186 मरीजों की हालत चिंताजनक है, जबकि 187 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। इन देशों में कुल 82 से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल है। इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं। वहीं भारत में 2 और अन्य पड़ोसी देशों में भी कोरोना के केस सामने आए हैं।

आपको बता दें, यह संख्या 2003-2004 बीजिंग में सार्स (SARS) वायरस से हुई मौतों की संख्या से ज्यादा हो चुकी है।

1000 बेड वाला अस्पताल 10 दिनों में तैयार
इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने 10 दिनों के अंदर 1000 बेड वाला अस्पताल बनाकर तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में इस अस्पताल में इलाज होना शुरू हो जाएगा। शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक इस अस्थाई अस्पताल के लिए वहां तेजी से काम शुरू हुआ था।

करीब 10 दिन पहले कैडियन जिले में अस्पताल निर्माण का काम शुरू हुआ था। इसके निर्माण में 200 से ज्यादा लोगों को काम पर लगाया गया था। चीन में इस अस्पताल के निर्माण का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था। इस अस्पताल के निर्माण में चार सरकार द्वारा संचालित फर्मों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इसे बहुत कम समय में पूरा कर दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..