COVID-19 इफेक्ट: PM मोदी के संबोधन से पहले सरकार ने लिए ये 3 बड़े फैसले

0
514

नई दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को छह नए मामले सामने आए। तीन उत्तर प्रदेश में, जबकि चंडीगढ़, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है। देश में कुल संक्रमित 177 हो गए हैं। वहीं पंजाब में एक कोरोना पीड़ित की मौत हुई है। कोरोना से भारत में अबतक 4 मौते हो चुकी हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं।

देश में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच सरकार ने ऐहतियात के कई कदम उठाए हैं। सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में लैंड नहीं करने दी जाएगी। इसके साथ 10 साल तक के बच्चों को घर में रहने की नसीहत दी गई है। भारत सरकार ने कहा राज्य सरकारें उचित दिशा-निर्देश जारी करेंगी ताकि 65 से ऊपर के सभी नागरिकों (चिकित्सा सहायता के अलावा) जनप्रतिनिधि / सरकारी कर्मचारी / चिकित्सा पेशेवरों को छोड़कर को घर पर रहने की सलाह दी जाए।

भारत सरकार ने कहा राज्य सरकारों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे आपातकालीन / आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों को छोड़कर निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू करें। ताकि कम से कम लोग एक दूसरें के संपर्क में आए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।