कोरोना Breaking: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिनों तक हर भारतीय करें ये काम

503

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 119 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें दो लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर केंद्र सरकार काफी एहतियात बरत रही है।

केंद्रीय स्‍वस्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्‍स को बंद करने के साथ साथ कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने, सार्वजनिक परिवहन का कम इस्‍तेमाल करने और आपस में एक मीटर की दूरी बनाए रखने जैसे एहतियाती उपायों को 31 मार्च तक बनाए रखा जाना चाहिए।

स्वास्थ मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आगामी 15 दिनों तक सख्त एहतियात बरतें को कहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 पॉइंट की एडवायजरी जारी की है। सरकार ने यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च से रोक लगा दी जाएगी। इस फैसले पर आगे भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों का क्वारैंटाइन पीरियड कम से कम 14 दिन का होगा।


स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी
1.
 स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्रालय ने लोगों से अपील की कि 31 मार्च तक एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। ज्यादा खतरे वाले क्षेत्रों से यात्राओं पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखे जाएंगे।
2. मंत्रालय ने अपील की कि अगर जरूरी न हो तो लोग बसों, ट्रेनों और विमानों की यात्रा से बचें।
3. प्राइवेट सेक्टर में संस्थान जहां तक संभव हो, अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें।
4. लोकल प्रशासन को कहा गया है कि वे नेताओं, धर्मगुरुओं से अपनी सभाओं के संचालन को लेकर बातचीत करें।
5. यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड में भेजा जाएगा।
6. मंत्रालय ने कहा- कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए लोग जिनके संपर्क में आए हैं, उन्हें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए पहचाना गया है। ऐसे 5200 लोगों की पहचान की गई है और ये सभी निगरानी में हैं।
7. मंत्रियों की बैठक के बाद सरकार ने फैसला लिया कि कोरोना के चलते सामाजिक दूरी बरतने के ऐहतियाती कदमों में 31 मार्च तक जारी रखा जाएगा।

5 राज्यों में 13 मरीज ठीक हुए

राज्य ठीक हुए मरीज
उत्तर प्रदेश 4
राजस्थान 3
केरल 3
दिल्ली 2
तेलंगाना 1

आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 12, कर्नाटक में 6, महाराष्ट्र में 38, लद्दाख में 3 और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सोमवार को ओडिशा से भी पहला मामला सामने आया और महाराष्ट्र में 4 नये मामले सामने आए। आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) (COVID 19) के मामले बढ़कर 120 हो चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।