देश में ऐसे बढ़े कोरोना के 3 से 649 मरीज, जानें किस राज्य में कितना खतरा?

0
717

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण चलते 16 दिनों में 18 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। खबर लिखें जाने तक कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 649 पार कर गया। महाराष्ट्र और केरल के बाद राजस्थान में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, गुरुवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना से एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।  स्वास्थ्य के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 42 नये मामले आये हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि COVID19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन उनके बढ़ने की दर काफी हद तक नियंत्रित है। हालांकि भारत अभी दूसरे चरण में है। लव अग्रवाल ने कहा कि अभी यह कहने के लिए हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग करें और सटीक इलाज करवायें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर नहीं होगा।

जानें भारत में कब-कब पढ़ें मामले-

1 मार्च – 3 मामले

2 मार्च- 6

5 मार्च- 29

6 मार्च – 30

7 मार्च- 31

8 मार्च – 34

9 मार्च – 39

10 मार्च- 45

2 मार्च -60

13 मार्च-76

14 मार्च-81

15 मार्च-98

16 मार्च-107

17 मार्च-114

18 मार्च-151

19 मार्च-173

20 मार्च-236

21 मार्च-315

22 मार्च-396

23 मार्च-480

24 मार्च-519

25 मार्च-606

26 मार्च दोपहर तक- 649 मामले सामने आये हैं।

किस राज्य में कितने कोरोना केस

महाराष्ट्र- 124
केरल- 118
कर्नाटक- 41
तेलंगाना- 41
गुजरात- 38
राजस्थान-38
उत्तर प्रदेश- 37
दिल्ली- 35
पंजाब- 33
हरियाणा- 30
तमिलनाडु- 26
मध्यप्रदेश- 15
लद्दाख-13
आंद्रप्रदेश- 11
जम्मू कश्मीर-11
पश्चिम बंगाल- 9
चडीगढ़- 7
उतराखंड- 5
बिहार- 3
हिमाचल प्रदेश-3
गोवा-3
छतीसगढ़-3
ओडिशा-2
पाडुचेरी-1
मणिपुर-1
मिजोरम-1

सरकारी निर्दशों का पालन करें-
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आर गंगा केतकर ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी हैं कि अगर हम उनका सख्ती से पालन करें, तो देश में कोरोना वायरस के मामले मुश्किल से बढ़ेंगे।

आर्थिक पैकेज की घोषणा-
गौरतलब है कि आज सरकार ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने राहत पैकेज में सभी श्रेणी के लोगों की सहायता को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जुटे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर का ऐलान भी किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी-
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेडरोस एडनोम गेब्रियेसस ने बुधवार को लॉकडाउन करने वाले देशों को चेताया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (COVID-19) का मुकाबला करने के लिए कई देशों लॉकडाउन कर रहे हैं लेकिन सिर्फ यह उपाय कोरोनावायरस को मिटाने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा, ”कोरोना संक्रमित लोगों को खोजना, आइसोलेट करना, परीक्षण और उनका इलाज करना अच्छा और प्रभावी तरीका है।” कोरोनावायरस करीब 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। अकेले चीन और इटली में ही मरने वालों का आंकड़ा 10000 के पार हो चुका है. साढ़े चार लाख लोग इससे संक्रमित हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।