मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से एक और मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। COVID-19 से तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई है। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 64 साल के मरीज की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है।
इससे पहले कलबुर्गी में 63 साल के एक व्यक्ति की और दिल्ली में 69 साल की महिला की जान गई थी। महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी एक बीमार बुजुर्ग ने दम तोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। देश में संक्रमितों की संख्या 127 हो गई है। 17 मार्च को ही 8 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के मामले आए दिन भारत में बढ़ रहे है और इस वायरस के कारण भारत में पहले भी दो मौतें हो चुकी है। महाराष्ट से पहले एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक और दूसरे की दिल्ली में हुई थी। बता दें कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 125 मामलों की पुष्टि हो गई है।
Maharashtra: All shops in Pune have been shut down for three days on the call of Federation Of Association Of Pune due to #Coronavirus. Total 39 positive cases have been reported in the state. pic.twitter.com/89AWtQB2of
— ANI (@ANI) March 17, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ही एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 125 मामलों की पुष्टि हो गई है और इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 39 मामले सामने आने की बात कही गई थी। इनमें से तीन विदेशी हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में इन 125 मामलों में 103 लोग भारतीय और 22 विदेश नागरिक हैं। वहीं 13 मरीज ठीक हो गए हैं और दो की मौत भी हो गई है।
Ministry of Family and Health Welfare: Total number of confirmed #COVID2019 cases across India – 126
(including foreign nationals, as on 17.03.2020 at 11:52 AM) pic.twitter.com/ORoud5OhuW— ANI (@ANI) March 17, 2020
कैब से फैला कोरोना-
1 मार्च को पुणे के पति-पत्नी और उनकी बेटी दुबई से मुंबई लौटे थे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उन्होंने पुणे के लिए टैक्सी बुक की थी। पति-पत्नी और उनकी बेटी बाद में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। बाद में उस उसी टैक्सी में ट्रेवल करने वाले 2 और लोग और ड्राइवर भी संक्रमित हो गए। इस तरह 5 लोग एक ही टैक्सी में होने की वजह से संक्रमित हो चुके थे। मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहने वाले 64 साल के ये बुजुर्ग भी उसी टैक्सी में एयरपोर्ट से घर लौटे थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की वजह से उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका। बुजुर्ग के बेटी और पत्नी भी कोरोना से पीड़ित हैं और उनका इलाज कस्तूरबा हॉस्पिटल में जारी है।
Rajesh Tope, Maharashtra Minister of Public Health and Family Welfare (in file pic): Those who have undergone 100% home quarantine, should be marked with instruction on their left hand with indelible ink, so that that this person can be identified in the community. #coronavirus pic.twitter.com/UTyL20mfW3
— ANI (@ANI) March 16, 2020
महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया ‘ठप्पा’
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बांये हाथ पर स्टेम्प लगायी जाएगी। जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सके और उन्हें अन्य लोगों से दूर रखा जा सके। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार कोरोना से संक्रमित लोगों के बांये हाथ पर एक खास ठप्पा लगाया जाएगा। इससे वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
महाराष्ट्र में यहां मिले कोरोना के मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना 39 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 6 ताजे मामलों में 3 मुंबई के हैं, 2 नवी मुंबई के है और 1 मामला यवतमाल जिले का है। इस प्रकार पुणे के पिंपरी चिंचवण में अब तक 9 मामले सामने आये हैं। पुणे में 7, मुंबई में 6, नागपुर में 4, यवतमाल में 3, कल्याण में 3, नवी मुंबई में 3 और रायगढ़, ठाणे, अहमदनगर व औरंगाबाद में एक-एक रोगी की पुष्टि हो चुकी हे। हालांकि देश में सबसे अधिक रोगी महाराष्ट्र में पाये गये हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार ने स्थिति नियंत्रण में बतायी है, और इसका प्रसार रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।