बुखार-खांसी ही नहीं, अब कोरोना ने दिखाए अपने नए लक्षण, ऐसे रखें सावधानी

0
1937

लाइफस्टाइल डेस्क: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर जारी है, जिसमें भारत भी है।  देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण  के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है। शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है।

जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है।

तेजी से फैल रही इस महामारी के रोकथाम के लिए अब तक कोई दवा इजाद नहीं हो पाई है। इस संक्रमण से बचने के लिए लोग कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं। इसके लक्षण आम सर्दी जुकाम की तरह हैं। बुखार आना, गले में खराश होना, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। लेकिन अब इसके कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं।

जर्मनी के एक्सपर्ट्स ने जो नए लक्षण बताए हैं उसके मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खराब हो जाती है। ये लक्षण 66 प्रतिशत मरीजों में दिखा। एक अन्य नए लक्षण में डायरिया भी हो सकता है। ये लक्षण कोरोना के 30 प्रतिशत मरीजों में दिखाई दिया है।

इस तरह वायरस से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में पहले बुखार होता है। इसके अलावा थकान, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी भी हो सकती है। वहीं, कुछ लोगों को एक या दो दिनों के लिए उल्टी या डायरिया का भी अनुभव हो सकता है।

महाराष्ट्र में 63 पहुंची संख्या-
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में से एक है। यहां पॉजिटिव मामलों की तादाद 63 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 10 मामले मुंबई के और 1 पुणे से है। कोरोना वायरस के आंकड़ों में यह बड़ा इजाफा है। एक ही दिन में कोरोनावायरस के 11 मामले बढ़ गए।  8 लोग विदेश से आए थे, 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमितों के संपर्क में आ गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।