Alert: केरल के बाद, अब इस शहर में पहुंचा कोरोना वायरस, WHO ने की हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा

0
568

जयपुर: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) का जानलेवा कहर जारी है। इसी बीच खबर आई है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो यात्रियों में कोरोना वायरस पाया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी यानी गुरुवार को NSCBI एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आ रहे दो यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार इसके साथ ही कोलकाता में तीन मामलों की पुष्टि हो गई है। बता दें कि केरल में इससे पहले तीन मामले सामने आ चुके हैं। तीनों चीन से केरल लौटे थे। मंगलवार को हिमाद्री बर्मन नामक एक यात्री और बुधवार को नगेंद्र सिंह के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने पीटीआइ को इसकी जानकारी दी। दोनों को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ताजा आंकड़ो की बात करें कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) की चपेट में आकर अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सिर्फ बुधवार को ही चीन में 242 लोगों की मौत हुई है। चीन में कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

वहीं अब जापान के योकोहामा तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेज क्रूज में 2 भारतीय भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। क्रूज पर 3711 लोग सवार हैं जिनमें 2666 गेस्ट और 1045 चालक दल के सदस्य हैं। इसमें 132 चालक दल के सदस्य और 6 यात्री भारतीय नागरिक हैं। भारत के क्रू मेंबर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से खुद को बचाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें-
क्या चीन लेगा 20 हजार कोरोना मरीजों की जान, भारतीय ने तुरंत की आत्महत्या, जानें क्या सच?
कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बेहद डरावना खुलासा, घर की इन चीजों से रहें सावधान

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..