झगड़ा रोकने के लिए पुलिस वाले ने स्कूली छात्रा को उठाकर फर्श पर पटका, वीडियो वायरल

427

उत्तरी कैरोलिना के एक हाईस्कूल में दो लड़कियों के बीच झगड़ा हुआ, तीसरी ने आकर बीचबचाव की कोशिश की, और चौथी ने अपना मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया… लेकिन वह कतई नहीं जानती थी कि उस दिन वह कुछ ऐसा रिकॉर्ड करने जा रही है, जो हंगामा बरपा देगा, क्योंकि उसके कैमरे में रिकॉर्ड हुआ एक पुलिस वाला, जिसने झगड़ा खत्म करवाने के लिए एक छात्रा को उठाकर फर्श पर पटक दिया…

सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करने वाली 15-वर्षीय लड़की ने कहा कि रोल्सविले हाईस्कूल की जिस छात्रा को उठाकर पटका गया, वह तो झगड़ा रुकवाने की कोशिश कर रही थी। शहर के अधिकारियों के अनुसार, लड़की को पटकने वाले पुलिस अधिकारी रूबेन डि लॉस सान्टोस को वैतनिक प्रशासनिक अवकाश (पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव) पर भेज दिया गया है.

देखिए वीडियों-  बच्चों के लिए विशेष चेतावनी ये वीडियो उनके लिए उपयुक्त नहीं है… दर्शक अपने विवेक का प्रयोग करें।